शहीदी दिवस पर योग शिविर का आयोजन, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

ram

दौसा। पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में शहीदी दिवस के अवसर पर योग शिविर का शुभारंभ सिविल लाइन योग साधना केंद्र किया गया। इस विशेष योग शिविर में राज्य प्रभारी पवन सैनी ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग से शरीर स्वस्थ एवं तंदुरुस्त रहता है, और यह बीमारियों को दूर रखता है। उन्होंने प्रतिदिन एक घंटे योग करने की आवश्यकता पर बल दिया। जिला प्रवक्ता लोकेश शर्मा संस्कृत ने बताया कि शिविर में कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी, उद्गीत, प्रणव साधना, भुजंगासन, पवनमुक्तासन, शवासन, उत्तानपादासन एवं शीर्षासन का अभ्यास कराया गया तथा उनके लाभ पर चर्चा हुई। कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने सभी को नियमित योग करने की सलाह दी, जिससे मानसिक शांति एवं प्रसन्नता बनी रहती है। एडीएम मनमोहन मीना ने भी योग को दैनिक जीवन में शामिल करने का आह्वान किया। डीएसपी रवि प्रकाश शर्मा ने योग को शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक मजबूती का आधार बताया। योग साधना केंद्र के योग शिक्षक लल्लू राम मीणा ने योग को निरोग जीवन का आधार बताते हुए इसे दैनिक दिनचर्या में अपनाने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान जिला चिकित्सालय द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी आयोजित किया गया।

आरंभ में कलेक्टर देवेंद्र कुमार, एडीएम मनमोहन मीना, डीएसपी रवि प्रकाश शर्मा, समिति के राज्य प्रभारी पवन कुमार सैनी, जिला प्रभारी योग गुरु सुरेश शर्मा, भारत स्वाभिमान के शिवरतन नायला, पतंजलि महिला योग समिति की ममता गुप्ता एवं महामंत्री कविता शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलन किया। शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शिक्षाविद ओपी गुप्ता ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला एवं उनकी शहादत को नमन करते हुए सभी ने उनके बलिदान से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में सह जिला प्रभारी सत्यनारायण गुप्ता, कार्यालय प्रभारी मनोज खंडेलवाल, जिला संगठन मंत्री उपेंद्र जैमन, युवा भारत के अंकित, हरीकिशन मीना, राम मीणा, बाबूलाल मीणा, प्रहलाद गुर्जर, निरंजन, जितेंद्र, ओपी गुप्ता, विनोद, विजय, पुष्पा, आरुषि, नेहा, पूजा, योग शिक्षिका कीर्ति शर्मा, डॉ. यश शर्मा, बाबूलाल तन्मय, प्रहलाद, रामचंद्र, सत्येंद्र डोवठा, ललिता, राखी, यशोदा, कमोद सहित कई योग साधक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *