भरतपुर। भरतपुर में राजस्व अधिकारी (RO) ग्रेड-2 और अधिशाषी अधिकारी (EO) ग्रेड-4 भर्ती परीक्षा 2022 12 बजे से शुरू हुई। परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले ही अभ्यर्थियों की एंट्री बंद कर दी गई। सभी सेंटर पर अभ्यर्थियों की गहनता से तलाशी ली गई। इस दौरान अभ्यर्थियों के जूते, मौजे खुलवा कर चेक किया गया। वहीं महिला अभ्यर्थियों के बाल खुलवा कर चेक किए गए।परीक्षा 12 बजे से 2 बजे तक चलेगी। जिले भर में कुल 67 परीक्षा सेंटर बनाये गए हैं। जिसमें 13 सरकारी स्कूल और 54 निजी स्कूलों को परीक्षा सेंटर बनाया गया है। जिले के 6 परीक्षा केंद्र पर 1 सतर्कता दल नियुक्त किया गया है। सतर्कता दल में 1 RAS, 1RPS और 1 शिक्षा अधिकारी स्तर का अधिकारी मौजूद है। हर परीक्षा केंद्र पर 1 पर्यवेक्षक और निजी परीक्षा केंद्र पर 2 पर्यवेक्षक मौजूद रहेंगे।जिला कोषागार के स्ट्रांग रूम में गोपनीय सामग्री रखने की व्यवस्था की गई है। स्ट्रांग रूम पर 1 प्लस 4 की पुलिस गार्ड तैनात की गई है। जिला कोषाधिकारी को स्ट्रांग रूम प्रभारी नियुक्त किया गया है।हर परीक्षा केंद्र पर वीडियोग्राफी नियुक्त किए गए हैं। जिसमें से 1 वीडियोग्राफी परीक्षा केंद्र के मुख्य गेट पर रहा और, दूसरा वीडियोग्राफी वीक्षक, रेण्डमाईजेशन, प्रश्न पत्र खोलने, पैक करने की वीडियोग्राफी करेगा। हर परीक्षा 2 वीक्षक लगाए गए हैं। जिनकी नियुक्ति कार्मिक डाटा में से रेण्डमाईजेशन के द्वारा की जाएगी।

भरतपुर में सख्त चेकिंग के बाद परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थियों की एंट्री, महिला अभ्यर्थियों के बाल और जूते-मौजे खुलवाकर जांच
ram