आरटीई के लिए 25 मार्च से शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन

ram

बालोतरा। राजस्थान के 31 हजार के करीब प्राइवेट स्कूलों में बच्चों के निशुल्क एडमिशन के लिए 25 मार्च से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे। जिला शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार मीणा ने बताया कि आरटीई सीट्स पर एडमिशन के लिए शिक्षा विभाग ने शेड्यूल जारी कर दिया है। आवेदन के बाद 9 अप्रेल को राइट टू एजुकेशन सत्र 2025-26 की लॉटरी निकाली जाएगी। इसके आधार पर स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाएगा। इसके बाद डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन होगा।
उन्होंने बताया कि जिले के सभी प्राइवेट स्कूल्स को 24 मार्च तक अपनी प्रोफाइल अपडेट करनी होगी। इसके बाद 25 मार्च से 7 अप्रैल तक पेरेंट्स अपने बच्चों को एडमिशन दिलाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ये काम किसी भी ई-मित्र की सहायता से या फिर अपने स्तर पर पेरेंट्स कर सकेंगे। 9 अप्रैल को एनआईसी की ओर से लॉटरी जारी की जाएगी।
15 अप्रैल तक जमा कराने होंगे दस्तावेज
जिला शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार मीणा ने बताया कि लॉटरी निकलने के बाद 9 से 15 अप्रेल तक अभिभावकों को संबंधित स्कूल में अपने डॉक्युमेंट जमा करवाने होंगे। अगर वो चाहे तो इसी अवधि में स्कूल चयन के नाम को बदलवा भी सकते हैं। प्राइवेट स्कूल आवेदन पत्रों के साथ उपलब्ध कराए गए कागजात की 9 अप्रैल से 21 अप्रेल तक जांच करेंगे। 22 अप्रैल को एनआईसी इन सभी आवेदनों को ऑटो वेरिफाई करेगा। पेरेंट्स की ओर से पूर्व में दिए गए दस्तावेजों में भी 9 अप्रैल से 24 अप्रैल तक परिवर्तन और सुधार करवाया जा सकता है। 28 अप्रैल तक संबंधित प्राइवेट स्कूल सभी आवेदन पत्रों की फिर से जांच करेंगे। 5 मई तक सीबीईओ उन आवेदन पत्रों की जांच कर सकेंगे, जिन्हें स्कूल ने रिजेक्ट कर दिया है।
स्कूलों में 9 मई को जारी होगी पहली लिस्ट
आवेदन करने के बाद 9 मई को संबंधित स्कूल में उपलब्ध सीट्स के आधार पर चयन की पहली लिस्ट एनआईसी की ओर से जारी की जाएगी। इसके बाद दूसरी लिस्ट 16 जुलाई से 5 अगस्त तक जारी की जाएगी। 31 अगस्त तक सभी विद्यार्थियों का एडमिशन हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *