जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिये जाने के लिए प्रदेश में 34 एएनएम प्रशिक्षण केंद्र संचालित है तथा 8 नए खोले जाने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि अजमेर, बालोतरा, सलूम्बर, कोटपूतली एवं फलौदी में नवीन एएनएम प्रशिक्षण केंद्र खोलने के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी की जा चुकी है और जमीन उपलब्ध होने पर निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा। शेष रहे डीग, डीडवाना और खैरथल में केन्द्रों की स्थापना 16 वें वित्त आयोग में पीआईपी के माध्यम से करने के प्रयास किये जायेगे। इससे पहले विधायक आदू राम मेघवाल के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि बाड़मेर में चौहटन उपखण्ड मुख्यालय पर नवीन महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केंद्र खोलने हेतु वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता एवं गुणावगुण के आधार पर आगामी वित्तीय वर्षो में विचार किया जा सकेगा।
प्रदेश में 34 एएनएम प्रशिक्षण केंद्र संचालित तथा 8 नए खोले जाने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन : चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री
ram