राजस्थान जल क्षेत्र आजीविका सुधार परियोजना: जायका प्रतिनिधिमंडल ने किया निरीक्षण

ram

चित्तौड़गढ़। जल संसाधन विभाग, राजस्थान द्वारा जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (जायका) के सहयोग से संचालित राजस्थान जल क्षेत्र आजीविका सुधार परियोजना के अंतर्गत चित्तौड़गढ़ जिले में सिंचाई परियोजनाओं के पुनरुद्धार कार्यों का जायका के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने निरीक्षण किया।

परियोजना की समीक्षा बैठक
17 मार्च को अतिरिक्त मुख्य सचिव, जल संसाधन विभाग अभय कुमार की अध्यक्षता में नई दिल्ली स्थित जायका मुख्यालय के प्रतिनिधियों—इनागाकी युकारी (प्रोजेक्ट फॉर्मूलेशन एडवाइजर) और सिद्धार्थ परमेश्वरम (विकास विशेषज्ञ)—के साथ बैठक आयोजित की गई। इस दौरान राजस्थान में परियोजना की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई।

संरचनात्मक सुधार एवं आजीविका संवर्धन
परियोजना के अंतर्गत चित्तौड़गढ़ जिले में बड़गांव, भूपालसागर, अरनिया, भंवर पीपला और वागन सिंचाई परियोजनाओं में बांध एवं नहरों के पुनरुद्धार कार्य जारी हैं। इसके साथ ही किसानों की आजीविका सुधार हेतु ड्रिप सिंचाई, स्प्रिंकलर, मल्चिंग, लो टनल, वर्मी बेड और सोलर पंप जैसी आधुनिक तकनीकों पर 75% तक अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है।

भूपालसागर बांध निरीक्षण
18 मार्च को जायका प्रतिनिधियों ने भूपालसागर बांध पर चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान जल उपभोक्ता संगम, कृषक हित समूह और राजीविका के स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों से संवाद कर परियोजना से प्राप्त लाभों की जानकारी ली गई। लाभार्थियों ने परियोजना को क्षेत्र के किसानों के लिए अत्यंत उपयोगी बताते हुए अपने अनुभव साझा किए एवं राज्य सरकार और जायका का आभार व्यक्त किया।

जायका प्रतिनिधियों की सराहना
निरीक्षण के दौरान जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता रमा शंकर शर्मा, अधिशासी अभियंता राजकुमार शर्मा, उद्यान विभाग के उपनिदेशक शंकर लाल जाट और परियोजना प्रबंधन सलाहकार के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। परियोजना के कार्यों की सराहना करते हुए जायका प्रतिनिधियों ने इसे सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सभी संबंधित विभागों को धन्यवाद दिया एवं परियोजना की निरंतरता बनाए रखने हेतु आवश्यक सुझाव दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *