अमेठी। सीतापुर जनपद में हिंदी दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई, लेकिन अब तक अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। पत्रकार उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं को लेकर प्रदेशभर में आक्रोश है, जिसे प्रेस की स्वतंत्रता पर सीधा हमला माना जा रहा है।इसी को लेकर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश (अमेठी शाखा) के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी अमेठी के माध्यम से सौंपा। पत्रकारों ने मांग की कि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई हो और भविष्य में पत्रकार बिना किसी भय के अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें।
ज्ञापन सौंपने के दौरान ये पत्रकार रहे मौजूद : शेषनारायण त्रिपाठी, दिव्यांश मिश्रा, राकेश शुक्ला, राम मूरत यादव, अशोक कुमार पांडेय, कुलदीप सिंह, चंद्र प्रकाश मौर्य, मानसिंह अनुपम पांडे, राजाराम आर्य, मीनाक्षी मिश्रा और डॉ. एसपी पाल।क्या बोले पत्रकार संगठन के पदाधिकारी? : ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन अमेठी के जिला अध्यक्ष जितेंद्र पाण्डेय ने स्पष्ट किया कि अगर इस मामले में जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो प्रदेशव्यापी आंदोलन छेड़ा जाएगा। वहीं, प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार की सहमति से सभी पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से त्वरित न्याय की मांग की।इस घटना को लेकर प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश के पत्रकारों में गहरा रोष व्याप्त है।