जिला कलक्टर ने विशेष योग्यजनों की समस्याओं के निराकरण हेतु दिए त्वरित निर्देश

ram

बारां। जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने प्रशासनिक दायित्वों के निर्वहन में मानवीय संवेदनशीलता का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जब विशेष योग्यजन (दिव्यांगजन) अपनी समस्या लेकर पहुंचे, तो कलक्टर तोमर ने औपचारिकता से इतर स्वयं कार्यालय से बाहर आकर उनके पास पहुंचे और आत्मीयता पूर्वक उनकी समस्या सुनी। परिवादी की व्यथा को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए उन्होंने कहा, जिले में किसी भी विशेष योग्यजन को परेशानी नहीं होनी चाहिए। जिम्मेदार अधिकारी तुरंत समाधान करें। तत्पश्चात, उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक शुभम नागर को त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही जिला कलक्टर ने विशेष योग्यजनों के सशक्तिकरण पर विशेष जोर देते हुए कहा कि स्वरोजगार, ट्राई साइकिल, सुखद दाम्पत्य जीवन, पालनहार, पेंशन सहित अन्य सभी सरकारी योजनाओं से पात्र विशेष योग्यजनों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *