झालावाड़। जिला जल एवं स्वच्छता मिशन तथा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की बैठक सोमवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने जिले की वृहद परियोजनाओं एवं इनके अतिरिक्त संचालित परियोजनाओं के तहत जल जीवन मिशन योजनार्न्तगत हर घर जल के कार्यो की प्रगति की समीक्षा की। जिला कलक्टर ने कहा कि जिन क्षेत्रों में टेप कनेक्शन हो चुका हैं वहां नलों के माध्यम से नियमित जलापूर्ति करवाना सुनिश्चित करें। इसके लिए अधीक्षण अभियन्ता को सभी अधिशाषी अभियंताओं के कार्यो की समय-समय पर व्यापक मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जल जीवन मिशन से संबंधित कार्यों में कम प्रगति को लेकर संबंधित अधिकारी के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि आगामी गर्मी के मौसम को ध्यान में रखकर जल जीवन मिशन के कार्यों में प्रगति लाएं और कार्य योजना बनाकर प्रत्येक क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करें।
जिला कलक्टर ने जिले के सभी राजकीय विद्यालयों, चिकित्सा संस्थानों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में टेप कनेक्शन के तहत पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। इस दौरान नल जल मित्रों के चयन पर चर्चा करते हुए जिला परिषद् के अधिकारी को ग्राम सभाओं के माध्यम से आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
बैठक में उपस्थित सरपंचों द्वारा उनके क्षेत्रों में जलापूर्ति की समस्याओं से जिला कलक्टर को अवगत कराने पर जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारी को जलापूर्ति में आ रही समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए।
सामुदायिक अशंदान की राशि सुरक्षित
जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि सम्पूर्ण जिले में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति (वीडब्ल्यूएससी) के तहत जमा की गई सामुदायिक अशंदान की राशि वीडब्ल्यूएससी के खाते में जमा है। राज्य सरकार के आदेशानुसार उक्त राशि का निस्तारण किया जाएगा।
इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत संचालित कार्यो से संबंधित प्रगति की जानकारी जिला परियोजना प्रबंधक मुकेश शर्मा ने प्रस्तुत की। बैठक में संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला जल एवं स्वच्छता मिशन तथा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की बैठक सम्पन्न
ram