पोरवाल समाज द्वारा राजा टोडरमल जी पोरवाल की जयंती एवं होली मिलन समारोह

ram

कोटा। कृतज्ञ पोरवाल समाज ने प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी राजा टोडरमल जी की जयंती धूमधाम और हर्ष उल्लास के साथ मनाई। इस शुभ अवसर पर भव्य जुलूस का शुभारम्भ महिलाओं को श्याम सुंदर जी पोरवाल की तरफ़ से विशेष गिफ्ट देने के उपरांत गायत्री मंदिर तलवंडी से पोरवाल माँगलिक एवं सामुदायिक भवन तक भव्य जुलूस निकाला जिसमे मातृ शक्ति लाल साड़ी में सज-सँवर कर आई और पुरुष सफेद कुर्ता-पजामा में थे इसमें युवा वरिष्ठ जन और सम्पूर्ण पोरवाल समाज के लगभग 525 सदस्य शामिल हुए । जुलूस के दौरान सभ्य समाज ने पूर्ण अनुशासन का परिचय दिया जुलूस के दो रथो पर भव्य झांकी सजाई गई और रथ के आगे चार घोड़ो पर पदाधिकारी सवार थे पीछे लगभग 125 स्कूटर/ मोटर साइकिल सवार और लगभग 40 कारे भी जुलूस में शामिल रही जुलूस के दौरान महिला शक्ति ने नाच गान का आयोजन किया कई स्वजनों द्वारा लगभग 30 से अधिक तोरण द्वार बनाकर जुलूस का स्वागत किया। आखिल भारतीय पोरवाल महासंघ, दिल्ली एवं पोरवाल समाज कोटा के अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता ने इस अवसर पर आराध्य राजा टोडरमल जी के जीवन से प्रेरित होकर समाज के सभी परिवार जनों की कुशलतापूर्वक बेहतर उन्नति के लिए प्रभु से मंगलमय शुभकामनाएं की उन्होंने बताया कि पूज्य टोडर मल जी हमारे समाज की एकता के द्योतक है और पूज्य टोडर मल जी के त्याग पूर्ण जीवन से हमे अनुकरणीय संदेश मिलता हे जो अपनी जड़ों की और लौटने की प्रेरणा देता हे ताकि हम समझ सके कि “ इदम शरीरम परोपकाराय” “सबसे प्रेम सबकी सेवा”सभी के लिए अनुकरणीय संदेश दिया ।अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता ने सामाजिक सरोकार के मामलो पर बताया कि विवाह पूर्व फोटोग्राफी (Pre-Wedding Photography) सामाजिक, सांस्कृतिक और नैतिक दृष्टि से उचित नहीं है| इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया की विवाह समारोह में ज्यादा व्यंजन बनाना एक होड़ सी बन गई हैं एवं मृत्यु भोज के अवसर पर उपहार देना सामाजिक दृष्टि से ठीक नही है तथा सभी से ये संकल्प दोहराया की इन सामाजिक बुरियो से दुरी बनाये रखे|
इस अवसर पर अन्जिता गुप्ता, महिला शक्ति मंच ने बताया की मातृ शक्ति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जिसमे निरुपमा गुप्ता ने सुमधुर आवाज में भजन गाया एवं मति आशा गुप्ता, प्रभा गुप्ता इत्यादि द्वारा टोडरमल जी पर आधारित गीत गाये एवं अन्य प्रस्तुतिया दी|
धनराज गुप्ता, महामंत्री पोरवाल युवक संघ, कोटा ने बताया की नन्हे मुन्ने बच्चो द्वारा भी आकर्षक प्रस्तुतिया दी गई अतः बच्चो को समाज के द्वारा प्रोत्साहन हेतु उपहार दिए गये | उत्तम प्रकाश गुप्ता, उपाध्यक्ष पोरवाल युवक संघ, कोटा ने बताया की इस अवसर पर होली मिलन समारोह के अंतर्गत फूलो की होली सभी समाज बंधुओ द्वारा खेली गई एवं उसके पश्च्यात लगभग 1500 स्वजन द्वारा सुरुचि भोज का आनंद लिया |
सम्पूर्ण कार्यक्रम के लिए मधुसुदन गुप्ता उपाध्यक्ष ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई एवं किशन चंद गुप्ता, राकेश मामा, आर.पी. पोरवाल, अशोक जी इत्यादि ने कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु अपना योगदान दिया | पोरवाल समाज कोटा के कोषाध्यक्ष रिषभ कुमार जैन ने सभी को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *