टोंक। निर्वाचन विभाग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी टोंक ने निर्वाचन प्रक्रिया के सभी चरणों में पारदर्शिता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इसके अन्तर्गत उपखण्ड स्तर पर राजनीतिक दलों की सहभागिता यथा प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बूथ स्तरीय अभिकर्ता (बीएलए) की नियुक्ति, मतदाता सूची में मतदाता लिंगानुपात (जेंडर रेश्यो) व मतदाता जनसंख्या अनुपात (ईपी रेश्यो) में सुधार इत्यादि सुनिश्चित किये जाने के लिए ईआरओ स्तर पर सभी राष्ट्रीय एवं राज्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक 18 मार्च मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी टोंक के कार्यालय कक्ष में प्रात: 11.30 बजे रखी गई है। इस बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिले के सभी राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष, सचिव, सदस्य एवं प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।
राजनीतिक दलों की जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ बैठक कल
ram


