झालावाड़। कृषकों के कौशल विकास एवं क्षमता संवर्द्धन हेतु देश के विभिन्न राज्यों में कृषक प्रशिक्षण आयोजित किए जा रहे हैं। राष्ट्रीय डेरी अनुसन्धान संस्थान करनाल हरियाणा में 16 से 22 मार्च 2025 तक दुग्ध उत्पादन, वैज्ञानिक विधि से पशुपालन एवं मत्स्य पालन तकनीक विषय पर आयोजित होने वाले 07 दिवसीय कृषक प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए झालावाड़ जिले से 40 युवा प्रगतिशील कृषकों का कमेटी द्वारा चयन कर कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक कैलाशचन्द मीना द्वारा हरी झण्डी दिखाकर बस को रवाना किया गया। इस दौरान परियोजना निदेशक आत्मा डॉ. बाबूलाल मीना, उप परियोजना निदेशक आत्मा शालू कुमारी मीना, कृषि अधिकारी मौना राठौर, कृष्ण मुरारी मीना सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
युवा प्रगतिशील कृषकों के ग्रुप को कृषक प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए किया रवाना
ram


