जमवारामगढ़। जयपुर कलेक्टर डॉ जितेंद्र सोनी शनिवार दिनांक 15 मार्च को जमवारामगढ़ पहुंचे। गोरतलब है की गुरूवार को जमवारामगढ़ उपखंड क्षेत्र के आंधी में तेज बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से किसानों को चना, सरसों, जौ व गेंहू की फसलों में काफी नुकसान उठाना पड़ा था। कलेक्टर ने जमवारामगढ़ से एसडीएम ललित मीणा को साथ लेकर आंधी रवाना हो गए। आंधी में कलेक्टर डॉ जितेंद्र सोनी, एसडीएम ललित मीणा व तहसीलदार प्रांजल कंवर आंधी क्षेत्र में ओलावृष्टि प्रभावित फसलों का जायजा लिया। कलेक्टर डॉ जितेंद्र सोनी ने ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्र के किसानों से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसानों को अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए जागरूक किया।कलेक्टर ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसानों को टोल फ्री नंबर 14447 पर शिकायत दर्ज कराने की अपील की। इस दौरान आंधी तहसीलदार प्रांजल कंवर ने भी कलेक्टर को क्षेत्र में ओलावृष्टि प्रभावित फसलों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

कलेक्टर डॉ जितेंद्र सोनी पहुंचे जमवारामगढ़, आंधी तहसीलदार प्रांजल के साथ ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्र का लिया जायजा
ram


