बालोतरा। जन अभियोग निराकरण विभाग, राजस्थान सरकार के निर्देशों की अनुपालना एवं राज्य सरकार की मंशा अनुसार आपणो अग्रणी राजस्थान संकल्प पत्र 2023 के क्रियान्वयन के संबंध में जिले के समस्त ब्लॉक में सोमवार को “अटल जन सेवा शिविर “का आयोजन संबंधित उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता प्रातः 10 बजे से 4.30 बजे तक किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. गुंजन सोनी ने बताया कि मार्च माह के द्वितीय गुरुवार को अवकाश होने के कारण इस माह आगामी कार्य दिवस सोमवार, 17 मार्च को संबंधित उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में जिले के समस्त ब्लॉक में “अटल जन सेवा शिविर “का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सोमवार को पंचायत समिति बालोतरा, सिवाना, बायतु एवं सिणधरी में इन शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. गुंजन सोनी ने कहा कि अटल जन सेवा शिविर के आयोजन के दौरान जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव द्वारा शिविरों का पर्यवेक्षण किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि परिवादीगण से प्राप्त परिवेदनाओं का यथा संभव मौके पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। यदि शिविर में संभावित प्रकरण विभिन्न विभागों व अन्य जटिल प्रकृति का है, तो प्रकरण का चिन्हिकरण करते हुए संबंधित परिवादी को शिविर पर उपस्थित होने हेतु पूर्व में सूचना दी जाकर प्रकरण की जांच / तथ्यात्मक परीक्षण, सत्यापन पहले कर गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करना सुनिश्चित करें। शिविर में प्राप्त शिकायत, आवेदन पत्र अथवा परिवेदना का संबंधित प्रार्थी को पावर्ती रसीद देना सुनिश्चित करें।