लायंस क्लब कोटा साउथ: फागोत्सव के साथ साधारण सभा संपन्न

ram

कोटा। लायंस क्लब कोटा साउथ की साधारण सभा फागोत्सव के साथ आयोजित की गई। होली से पूर्व क्लब बिल्डिंग में सर्वप्रथम लायन किशन गुप्ता अध्यक्ष द्वारा सभा आरंभ की घोषणा की गई तथा सबका स्वागत किया गया। लायन सुधा शर्मा सचिव द्वारा गत माह का प्रतिवेदन तथा क्लब द्वारा आयोजित 565 सेवा गतिविधियों का विस्तार से वर्णन किया गया।

मार्च माह में जन्म लेने वाले लायन साथियों तथा लायनेड देवियों का एवं विवाह बंधन में बंधने वाले सदस्यों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। रीजन कॉन्फ्रेंस में प्राप्त होने वाले 12 इनामों से भी सदस्यों को अवगत कराया गया।

कार्यक्रम में भगवान की सुंदर झांकी सजाई गई तथा फागोत्सव का सुंदर कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभी ने होली के रसिया कृष्ण के भजनों का आनंद लिया। कृष्ण के रूप में लायन प्रतिभा गुप्ता, राधा के रुप में लायन कुसुम गुप्ता तथा गोपिया बनी सभी सदस्यों ने आनंद के साथ झूमते हुए नृत्य किया। फाग उत्सव में पुरुषों ने भी जमकर नृत्य करते हुए आनंद उठाया। कार्यक्रम में लायन राजकमल तथा अनीशा एरन को होली के रसिया पद से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में पी डी जी लायन राजेंद्र अग्रवाल, अध्यक्ष किशन गुप्ता, सचिव सुधा शर्मा, क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. सुषमा आहूजा, मंजू गर्ग, केके मित्तल, ओपी बावेजा, आरसी धूत, मुकेश गुप्ता, अशोक गुप्ता, संजय मलिक, विजेंद्र व्यास, निशा धूत, कुसुम गुप्ता, जीके मित्तल तथा अन्य गणमान्य सदस्यों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *