धौलपुर। स्टैंडर्ड क्लब विपरपुर के सदस्यों एवं पूर्व सदस्यों ने विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर ग्राम पंचायत विपरपुर के कल्याणपुर, विपरपुर और बरैलपुरा में ग्रामीण जनों को उपभोक्ताओं के अधिकारों की जानकारी दी। बीआईएस नोएडा के टेक्निकल रिसोर्स पर्सन एवं उप प्राचार्य विपरपुर अतुल चौहान ने बताया कि प्रधानाचार्य रमाकांत शर्मा द्वारा बोर्ड परीक्षाओं के अंतराल पर स्टैंडर्ड क्लब के सदस्यों द्वारा आमजन में उपभोक्ता की सूचना प्राप्ति के अधिकार, चुनाव करने का अधिकार, सुनवाई का अधिकार एवं सुरक्षा के अधिकार की जानकारी देने की कार्य योजना बनाई गई। इसमें कक्षा 9 और 11 के विद्यार्थियों के साथ पूर्व विद्यार्थियों ने सहयोग किया।
चौहान ने बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो नोएडा शाखा द्वारा गठित स्टैंडर्ड क्लब का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को किसी वस्तु या सेवा की गुणवत्ता, मात्रा, क्षमता, शुद्धता, मानक और कीमत के बारे में जागरूक करने तथा मानकीकरण और गुणवत्ता से परिचित कराना है।इस क्लब द्वारा विद्यार्थियों को रचनात्मकता, गुणवत्ता और मानकीकरण के अवसर प्रदान किए जाते हैं। इस अवसर पर स्टैंडर्ड क्लब मेंटर विनय शर्मा ने उपस्थित अभिभावकों से अपनी समस्याओं, आवश्यकताओं, संसाधनों के प्रति सचेत होकर अपने बीच मौजूद मुद्दों एवं समस्याओं की पहचान कर उनका समाधान करने की बात कही।

विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर हुआ कार्यक्रम, स्टैंडर्ड क्लब विपरपुर ने उपभोक्ता अधिकारों से अभिभावकों को किया जागरूक
ram


