जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया रंगों को त्योहार

ram

खैरथल। खैरथल तिजारा जिले भर में धूमधाम से रंगों का त्योहार होली मनाया गया। लोगों ने एक दूसरे के घर जाकर गुलाल लगाया और गले मिलकर पुराने गिले-शिकवे दूर किए। वहीं बच्चों से लेकर बुजुगों तक पूरे दिन रंग-बिरंगे रंगों से सराबोर रहे और होली के गीतों पर जमकर नृत्य किया। होली को लेकर बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में सुबह से ही उत्साह दिखाई दिया। वह रंग-बिरंगे गुलाल के साथ आसपास के घरों में पहुंचे और एक दूसरे के अबीर गुलाल लगाया और गले मिलकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। बच्चों ने भी पिचकारियों से रंग-बिरंगों की बौछार कर लोगों को सराबोर कर दिया। महिलाएं व युवतियां भी रंग खेलने से पीछे नहीं रही। वह भी टोली के रूप में एक दूसरे के घर पहुंची और गुलाल लगाकर एक दूसरे को रंगों से तर कर दिया। इतना ही नहीं जगह-जगह डीजे पर होली के गीतों पर जमकर डांस किया। जिले के मुण्डावर, कोटकासिम, किशनगढ बास सहित ग्रामीण अंचलों में भी धूमधाम से होली मनाई जाने के समाचार मिले है।

खैरथल में जांगिड़ समाज का होली मिलन समारोह आयोजित
श्री विश्वकर्मा समाज विकास समिति के तत्वाधान पर होली मिलन समारोह एवं वृद्ध जन 80 साल से ऊपर वालों का सम्मान किया गया श्री विश्वकर्मा मंदिर हरसोली रोड खैरथल पर आयोजित समारोह में अध्यक्ष मानसिंह जांगिड़, गिर्राज प्रसाद, सहित पदाधिकारी और समाज के लोग मौजूद रहे।
विप्र कल्याण समिति खैरथल के पदाधिकारियों ने मातोर रोड़ पर एक दूसरे को रंग लगाया और मिठाइयां खिलाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं, इस दौरान समिति के संरक्षक रविन्द्र शर्मा, जिलाध्यक्ष संदीप मिश्रा, शहर अध्यक्ष अंकित शर्मा, पूर्व अध्यक्ष ब्राह्मण समाज ओम प्रकाश जोशी, मक्खनलाल शर्मा, अमित शर्मा, संदीप शर्मा रानौठ वाले, कमल शर्मा, गौरव कौशिक, धर्मेंद्र लाटा, पीयूष शर्मा, पिताम्बर शर्मा, सांवलराम शर्मा, दुष्यंत तिवारी, अनील शर्मा, जयप्रकाश जोशी, प्रशांत शर्मा मातौर वाले आदि मौजूद रहे।

श्याम भक्तों ने बाबा साथ खेली होली
पुरानी मंडी स्थित श्याम मंदिर में बाबा के भक्तों ने श्यामप्रभू के भजनो पर नाचते गाते होली खैली फूल, इत्र, रंगबिरंगी गुलाल के साथ होली खेली गई जोश, उमंग, श्रृद्धा का अनूठा संगम देखा गया। श्याम रंग-उत्सव में सैकड़ो श्यामप्रेमी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *