जयपुर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने आंगनबाड़ी केन्द्रों पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली 42 मानदेय महिला कार्मिकों को माता यशोदा पुरस्कार से सम्मानित किया है। मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने प्रशस्थि पत्र देकर चयनित आंगनबाड़ी कार्याकर्ताओं एवं आंगनबाड़ी सहायिकाओं को सम्मानित किया।
कार्यालय, उपनिदेश महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा माता यशोदा पुरस्कार के तहत आंगनबाड़ी कार्याकर्ताओं को 5100 रुपये की राशि एवं आंगनबाड़ी सहायिकाओं को 2100 रुपये की राशि के साथ-साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने आंगनबाड़ी कार्याकर्ताओं एवं आंगनबाड़ी सहायिकाओं को और बेहतर कार्य करने एवं राजस्थान सरकार की जन कल्याणाकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतिभा वर्मा, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग अरशदीप बरार, उपनिदेशक महिला अधिकारिता डॉ. राजेश डोगीवाल सहित जिले के बाल विकास परियोजना अधिकारियों, महिला पर्यवेक्षकों एवं चयनित मानदेय कर्मियों ने शिरकत की।


