जिला सलाहकार समिति, जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक हुई संपन्न

ram

बून्दी। जिला सलाहकार समिति, जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमें भारतीय रिजर्व बैंक से अग्रणी जिला अधिकारी, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक, नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक, बैंक ऑफ बड़ौदा कोटा संभाग के सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक चित्तौड़गढ़ के क्षेत्रीय प्रबन्धक तथा सभी बैंकों के जिला समन्वयक तथा सभी बैंक एवं विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक के अग्रणी जिला अधिकारी ने सभी बैंकों को जिले के बैंकों द्वारा निर्धारित वार्षिक साख योजना के वार्षिक लक्ष्यों की 72.57 प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने पर संतोष व्यक्त किया, साथ ही लम्बित पड़े सभी आवेदन पत्रों का निस्तारण अतिशीघ्र करने के निर्देश दिए। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी उद्यम प्रोत्साहन एवं रोजगार सृजन के लिए योजनाओं के तहत सभी बकाया आवेदन पत्रों का समय पर एवं न्यायसंगत तरीके से निस्तारण करने के निर्देश दिये।
अग्रणी जिला अधिकारी भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बैंकों का भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा निर्देशानुसार सी डी रेशिओ 60 रखने का निर्देश दिया गया और बैंकों को वित्तीय साक्षरता सलाहकार के द्वारा कैंप करके शाखाओं मे बंद पड़े खातों को पुनः चालू करवाने के लिए तथा बैंक मे सभी खातों मे आधार डलवाने के लिए निर्देशित किया गया, जिससे ग्राहक को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।
इस दौरान नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक ने कहा कि एग्रीक्लीनिक एग्रीबिजनेस सेन्टर योजना, एआईएफ तथा खाद्य प्रसंस्करण गतिविधि के तहत निवेश ऋण प्रवाह सुनिश्चित करें। उन्होंने एग्रीक्लीनिक एग्रीबिजनेस सेन्टर योजना, एआईएफ के तहत सभी बैंकों को स्वीकृत ऋणों की अनुदान राशि का क्लेम यथा समय पोर्टल में अपलोड करने के लिए निर्देशित किया।
बैठक में जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक ने वर्ष 2024-25 के लिए सभी बैंकिंग आंकड़ों का प्रस्तुतीकरण कर विस्तार से जानकारी दी और डिजिटल लेनदेन के बारे मे विस्तार से बताया और उन्होने शाखा प्रबन्धकों से समय समय पर जन सुरक्षा योजना से लाभार्थियों को लाभान्वित करने के लिए सहयोग प्रदान करने के लिए कहा तथा डिजिटल फ्राॅड तथा उससे बचने के बारे मे चर्चा की और बैंको को कहा कि साइबर क्राइम होने पर संबन्धित बैंक शाखा को त्वरित कदम उठाने व साइबर क्राइम पोर्टल ओर मोबाइल से 1930 पर शिकायत दर्ज करवाकर सचेत रहने की बात कही।
बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक से अग्रणी जिला अधिकारी मृदुला माहेश्वरी, , एलडीएम राजीव गुप्ता, डीआरएम अम्बरीश कुमार, आरआरबी कविश शर्मा, नाबार्ड से राजकुमार सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *