बूंदी। जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक मंगलवार को जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जिला कलेक्टर ने जल जीवन मिशन अन्तर्गत करवाए जा रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि कार्यों को जल्द पूर्ण किया जाए। विद्यालय, आंगनबाड़ी व स्वास्थ्य केन्द्र शौचालय और पेयजल सुविधा से वंचित नहीं रहे। साथ ही इनमें पानी की आपूर्ति सुचारू रहे। उन्होंने निर्देश दिए कि ओटीएमपी के तहत ग्राम पंचायत स्तर से दर निर्धारित करवाई जाए। उन्होंने मेजर प्रोजेक्ट की प्रगति के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए की आगामी गर्मी के मौसम में आमजन को पेयजल संबधी समस्या का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए समुचित प्रबंध किए जाएं।
उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत करवाए जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जावेगी। जल जीवन मिशन के तहत क्षतिग्रस्त होने वाली सड़कों को तुरंत प्रभाव से ठीक कराया जावे। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद रवि वर्मा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता सुनील शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी सामर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।



