जयपुर। नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने सोमवार को नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय का आस्कमिक निरीक्षण किया। महापौर ने करीब एक घंटे से भी अधिक समय तक मुख्यालय की विभिन्न शाखाओं का सूक्ष्म निरीक्षण किया। इस दौरान राजस्व शाखा, वित्त शाखा, इंजीनियर विंग, कम्प्यूटर शाखा, विद्युत शाखा सहित विभिन्न शाखाओं का औचक निरीक्षण किया।
महापौर ने शौचालयों का निरीक्षण किया अधिशाषी अभियन्ता मुख्यालय को सभी शौचालयों को साफ करवाने एवं मरम्मत करवाने के निर्देश दिये। बिल्डिंग में जगह-जगह जाले देखकर महापौर ने नाराजगी जाहिर की तथा जमादार को तुरन्त जाले हटवाने के निर्देश दिये साथ ही जहां कही भी टूटे-फूटे फर्नीचर रखे हुये थे उन्हें हटवाने के निर्देश दिये तथा जहां आवश्यक हो वहां रंग रोगन करवाने के निर्देश दिये। कई शाखाओं में रेड स्पॉट बने हुये थे जिसे देखकर महापौर ने नाराजगी जाहिर की तथा उसे साफ करने के निर्देश दिये। महापौर ने शिशुपालना गृह का भी निरीक्षण किया वहां की सफाई व्यवस्था, बच्चों की देखभाल, रसोई, शौचालय आदि का निरीक्षण किया साथ ही बच्चों के साथ लाड़-दुलार भी किया।
महापौर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो शहर की सफाई कर शहर को स्वच्छ रखते है उनके खुद का कार्यस्थल भी स्वच्छ होना चाहिए।