जिला मजिस्ट्रेट एवं एसपी ने शांति एवं कानून व्यवस्था को लेकर ली समीक्षा बैठक

ram

टांेक। जिले में त्योहारों को सौहार्द, भाईचारे से मनाने एवं शांति व कानून व्यवस्था को लेकर जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा और पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने भारत निर्माण सेवा कंेद्र में समीक्षा बैठक ली। इस दौरान वीडियों कॉन्फ्रेसिंग से जिले के सभी एएसपी, एडीएम, एसडीओ, तहसीलदार एवं थानाधिकारी जुड़े।
जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि आगामी दो माह लगातार त्योहार है, इसलिए प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी आमजन से समन्वय स्थापित कर सामाजिक सौहार्द एवं सदभाव बनाए रखे। कोई असमाजिक एवं शरारती तत्व जिले सौहार्दपूर्ण वातावरण को खराब करने की कोशिश करे, तो उससे सख्ती से निपटा जाएं। सभी समुदाय के मौजिज व्यक्तियों से फीडबैक एवं सूचनाओं का आदान-प्रदान करें। जिला कलेक्टर ने कहा कि धार्मिक स्थलों के आसपास पुलिस जाप्ता पूरी तरह मुस्तैद रहे। साथ ही, पार्किंग एवं ट्रैफिक व्यवस्था को व्यवस्थित रखा जाएं।
उन्होंने कहा कि सभी सीएचसी एवं पीएचसी पर मेडिकल स्टाफ की तैनाती रहे। सम्राट की सवारी वाले रूट चार्ट पर साफ-सफाई, झूलते विद्युत तारों को ठीक करने, आवारा पशुओं को हटाने का विशेष ध्यान रखा जाएं। उन्होंने डीजे के उपयोग को लेकर राज्य सरकार के निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने कहा कि होलिका दहन स्थल के पास फायर ब्रिगेड मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने कहा कि सभी अधिकारी यात्राओं एवं सवारियों के रूट चार्ट का खुद निरीक्षण करें। आयोजकों से रूट चार्ट के प्रारंभ व समाप्ति स्थल, समय सीमा को लेकर प्लानिंग कर लें। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक मैसेज अपलोड एवं शेयर करने वालों की मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि भीड़ भाड़ वाले स्थानों, प्रमुख चौराहों, बाजारों के सीसीटीवी कैमरों को चैक करवाएं। अगर सीसीटीवी खराब है तो उन्हों सही कराएं। एसपी ने कहा कि इस दौरान ड्रोन से भी निगरानी रखी जाएं, ताकि समाजकंटकों को चिन्हित किया जा सके।
दोनो अधिकारियों ने सभी उपखंड अधिकारियों एवं पुलिस उपाधीक्षकों से की गई तैयारियों को लेकर जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *