धौलपुर। माननीय राज्यपाल राजस्थान हरिभाऊ बागडे मंगलवार 11 मार्च को धौलपुर दौरे पर रहेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार माननीय राज्यपाल जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं पर बैठक लेंगे। माननीय राज्यपाल इस दौरान राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल का भ्रमण करेंगे। माननीय राज्यपाल के दौरे की तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर श्रीनिधि बीटी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला कलक्टर ने अधिकारियों को प्रस्तावित दौरे की तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को माननीय राज्यपाल की बैठक हेतु प्रोटोकॉल के अनुसार आवश्यक व्यवस्थाएं करने तथा सेफ हाउस तैयार कराने के संबंध में निर्देशित किया। उन्होंने अतिरिक्त जिला कलक्टर को माननीय राज्यपाल के भ्रमण के दौरान संबंधित विभागों के मध्य समन्वय, संबंधित स्थलों पर आवश्यक व्यवस्थएं सुनिश्चित करने व समुचित मॉनिटरिंग करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी धौलपुर को पुलिस विभाग व अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम स्थलों, सम्पूर्ण भ्रमण मार्ग, सेफ हाउस आदि स्थानों पर समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक चिकित्सा सेवाएं मय एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस के मुस्तैद रखने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिराम मीना सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

राज्यपाल का प्रस्तावित धौलपुर दौरा, जिला कलक्टर ने की अधिकारियों के साथ बैठक
ram