बीमा योजनाओं के आवंटित लक्ष्यों की पूर्ति शत-प्रतिशत सुनिश्चित करें : जिला कलक्टर

ram

झालावाड़। जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला स्तरीय सलाहकार समिति की त्रैमासिक समीक्षा बैठक शुक्रवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने उपस्थित समस्त बैंकों के प्रबंधकों एवं प्रतिनिधियों से कहा कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के आवंटित लक्ष्यों की पूर्ति शत-प्रतिशत सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यह दोनों योजनाएं केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं हैं जिनका उद्देश्य आमजन को कम प्रीमियम में बीमा करवाकर लाभ देना है। जिले के अधिक से अधिक लोगों को इन योजनाओं से जोड़ने का प्रयास करें। इस संबंध में जिला कलक्टर ने कम प्रगति वाले बैंकर्स को नोटिस देने के निर्देश जिला अग्रणी बैंक अधिकारी को दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि सिचाई विभाग द्वारा किसानों की अधिग्रहित की गई भूमि जो बैंको में रहन रखी हुई है अगर उनका किसानों द्वारा ऋण चुका दिया गया है तो ऐसे सभी किसानों को उनके ऋण की एनओसी प्रदान करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने सभी बैंको को जिले में कम शाखाओ वाले क्षेत्रों में अपनी ब्रान्च खोलने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मनोहरथाना, पिड़ावा व डग क्षेत्र में पहले की अपेक्षा वर्तमान में कृषि क्षेत्र में अच्छी आवक हो रही है। बैंकों को इन क्षेत्रों में अच्छे व्यापार की संभावनाएं हैं।

इस दौरान जिला कलक्टर ने विभिन्न बैंकों में राजकीय योजनाओं से जुड़े आमजन के ऋण आवेदनों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश संबंधित बैंक प्रतिनिधियों को दिए। उन्होंने उद्योग विभाग द्वारा संचालित पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत लम्बित चल रहे आवेदनों की जानकारी लेते हुए सभी बैंकर्स को इसी माह में आवेदनों के निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने राजीविका के माध्यम से आवेदकों के लम्बित ऋण आवेदनों की भी जानकारी लेते हुए इनके निस्तारण एवं ऋण चुकाने पर एनओसी देने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर ने दिसम्बर 2024 तक विभिन्न बैंको का जिले में कुल जमा एवं ऋण शेयर व सीडी अनुपात का अवलोकन किया तथा कम सीडी अनुपात वाले बैंको को इसे बढ़ाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर द्वारा वार्षिक ऋण योजना की भी समीक्षा की गई एवं प्रगति लाने के निर्देश संबंधित बैंक प्रतिनिधियों को दिए गए।
इस दौरान डीडीएम नाबार्ड वासुदेव मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि झालावाड़ जिले की वार्षिक साख योजना 2025-26 का लक्ष्य नाबार्ड द्वारा अनुमोदित पीएलपी के अनुसार 6357 करोड़ रुपए का रखा गया है। उन्होंने बताया कि कृषि क्षेत्र हेतु 4756 करोड़ रुपए, एमएसएमई क्षेत्र हेतु 1401 करोड़ रुपए एवं अन्य प्राथमिकता क्षेत्र हेतु 200 करोड़ रुपए का लक्ष्य रखा गया है।
बैठक में रिज़र्व बैंक ऑफ़ इन्डिया की अग्रणी जिला अधिकारी मृदुला माहेश्वरी, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया के क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव त्यागी, बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक सत्यनारायण बैरवा, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक आशुतोष कुमार, पीएनबी आरसेटी निदेशक चन्द्रशेखर सुमन सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *