नहरबंदी, पेयजल भंडारण व जल प्रबंधन को लेकर बैठक आयोजित

ram

बालोतरा। अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. गुंजन सोनी की अध्यक्षता में शुक्रवार को सिणधरी उपखण्ड कार्यालय के सभागार में नहरबंदी, पेयजल भंडारण व जल प्रबंधन को लेकर बैठक आयोजित की गई। अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. गुंजन सोनी ने कहा कि नहरबंदी के दौरान प्रबंधन से किसानों व आम लोगों को राहत दी जाए। किसानों को नहरबंदी के दौरान पेयजल आपूर्ति के प्रबंध अभी से कर लिए जाएं। पीएचईडी विभाग पानी का पर्याप्त स्टोरेज करें। पेयजल भंडारण समय रहते कर लिया जाए। विभाग पानी चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाये।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि आमजन को पीने का पानी सुलभ कराना प्रशासन का दायित्व है। आमजन को परेशानी ना हो इस हेतु समुचित तैयारियां सुनिश्चित की जाये। उन्होंने नहरबंदी से पूर्व पाइप लाइनों की मरम्मत करने को कहा। बैठक में उपखण्ड अधिकारी जगदीश आशिया, तहसीलदार ओम अमृत एवं जल विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *