टोंक। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) डॉ. सौम्या झा की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट कक्ष में जिला स्तरीय मीडिया मॉनिटरिंग एवं क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मीडिया जनमानस तक सूचना या बात पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम है किंतु भ्रामक या फेक खबरों से इसका दुरुपयोग भी आसान है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार गैर चुनाव अवधि में भी जिला स्तरीय मीडिया मॉनिटरिंग व क्रियान्वयन समिति का सतत रूप से सक्रिय रहना अत्यधिक महत्वपूर्ण है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित संवेदनशील न्यूज एवं फेक न्यूज (इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट एवं सोशल मीडिया) की जिला स्तर पर मॉनिटरिंग करने के लिए समिति के सदस्यों को निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि जिले में प्रकाशित या प्रचारित निर्वाचन संबंधी संवेदनशील व भ्रामक समाचारों का संज्ञान में आते ही त्वरित रूप से जिला स्तरीय समिति के समक्ष प्रस्तुत करें जिससे कि फेक न्यूज का फैक्ट चेक तैयार कर प्रसारित व प्रचारित करवाया जा सके, ताकि आमजन को किसी प्रकार की गलत न्यूज़ नहीं मिले।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला स्तरीय मीडिया मॉनिटरिंग एवं क्रियान्वयन समिति के सदस्यों को प्रभावी रूप से गैर चुनाव अवधि में फेक न्यूज की मॉनिटरिंग कर भारत निर्वाचन आयोग की मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार पालना करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में सीईओ परशुराम धानका, सूचना एवं प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक दीपक कुमार, पीआरओ अपूर्व शर्मा, निर्वाचन कार्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी बुद्धिप्रकाश शर्मा, विवेक मीणा वरिष्ठ सहायक अक्षय नागरा मौजूद रहे।

गैर चुनाव अवधि में भी भ्रामक व संवेदनशील खबरों पर रखें निगरानी : डॉ. सौम्या झा
ram