सिरसा। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज हरियाणा के सिरसा जिले में पहुंचे, जहां उन्होंने दो प्रमुख शिक्षण संस्थानों के दीक्षांत समारोह में शिरकत की. उन्होंने जननायक चौधरी देवी लाल विद्यापीठ (जेसीडी विद्यापीठ) और ओढ़ां स्थित माता हरकी देवी कॉलेज में विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की।विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त सफलता का सम्मान उपराष्ट्रपति धनखड़ ने माता हरकी देवी कॉलेज में 360 विद्यार्थियों और जेसीडी विद्यापीठ में 400 विद्यार्थियों को स्नातक और स्नातकोत्तर की डिग्रियां प्रदान कीं. इस खास मौके पर उन्होंने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत, अनुशासन और नैतिक मूल्यों को अपनाने का संदेश दिया.
अभय चौटाला ने की समारोह की अध्यक्षताकार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक अभय चौटाला ने की. उन्होंने शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि विद्यार्थी देश का भविष्य हैं और उन्हें समाज के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए.ओम प्रकाश चौटाला के नाम पर संग्रहालय का उद्घाटनइस यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने जेसीडी विद्यापीठ में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय ओम प्रकाश चौटाला के नाम पर संग्रहालय का उद्घाटन भी किया। इस संग्रहालय में चौटाला जी से जुड़ी यादें, उनके राजनीतिक जीवन और उनके योगदान को संजो कर रखा गया है ताकि आने वाली पीढ़ी उनके विचारों और कार्यों से प्रेरणा ले सके।