चूरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने सोमवार को डीओआईटी वीसी सभागार में आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक बैठक में अधिकारियों से रिपोर्ट प्राप्त करते हुए समुचित निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला कलक्टर सुराणा ने कहा कि सभी अधिकारी सम्पर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करते हुए पेंडेंसी शून्य करें। सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों में अधिकारी प्राथमिकता से समुचित जवाब दें और परिवादियों को संतुष्ट करें।
उन्होंने सभी उपखंड अधिकारियों से कहा कि ओलावृष्टि से हुए फसल खराबे के लिए कृषक हितों को ध्यान में रखते हुए गिरदावरी कार्य को यथाशीघ्र पूरा करें। किसानों की फसल को हुए नुकसान का उन्हें समुचित मुआवजा मिल सके, इसके लिए नियमानुसार सभी गतिविधियां संपादित करें। इसी के साथ फार्मर रजिस्ट्री शिविरों की मॉनीटरिंग करें व निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करें। उपखंड अधिकारी व तहसीलदार किसानों को स्वयं गिरदावरी करने के लिए जागरूक करें। उपखंड अधिकारी शिविरों का अवलोकन करें तथा साथ ही वन विभाग, ग्रामीण विकास व वाटरशेड के कार्यों का भी निरीक्षण करें।
सुराणा ने कहा कि उपखंड अधिकारी स्तर पर एनएफएसए अंतर्गत प्राप्त आवेदनों को फॉरवर्ड करें तथा पेंडेंसी समाप्त करें। उपखंड अधिकारी बीसीएमओ के साथ समन्वय से पीसीपीएनडीटी एक्ट में रेडियोलॉजी संस्थानों की जांच करें तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करें। इसी के साथ सभी तहसीलदार व राजस्व टीम नामांतरण, विभाजन व सीमाज्ञान से संबंधित आवेदनों को डिस्पोज करें। प्रकरणों व आवेदनों में अनावश्यक पेंडेंसी न रखें। उन्होंने विकास अधिकारियों से कहा कि महानरेगा में शून्य लेबर वाली ग्राम पंचायतों में मस्टरोल जारी करें व लेबर इंगेज करें। इसी के साथ 300 से अधिक लेबर चलने वाली ग्राम पंचायतों का निरीक्षण करें।
उन्होंने राजस्व अधिकारियों, परिवहन विभाग, एक्साइज, खनन व कॉमर्शियल टैक्स विभाग के अधिकारियों को राजस्व लक्ष्यों की प्राप्ति के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निकाय अधिकारियों से कहा कि बरसात के मौसम से पहले गैनाणियों को खाली करवाएं तथा नाली व नालों की सफाई करवाएं। इसके लिए समुचित प्रबंधन करें। विकास अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में पानी भराव की समस्या के लिए समुचित प्रबंधन करें तथा सभी गतिविधियां समयबद्ध ढंग से सुनिश्चित करें।
हरियालो राजस्थान अभियान की बैठक में उन्होंने कहा कि अभियान अंतर्गत सम्पूर्ण प्रदेश में 10 करोड़ पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान अंतर्गत सभी विभाग लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए कार्ययोजना बनाते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करें तथा सभी गतिविधियां समयबद्ध ढंग से पूरी करें।
जिला कलक्टर ने बजट घोषणाओं में भूमि आवंटन, पानी भराव के लिए रिचार्ज वेल बनाने, अतिक्रमण, कचरा प्रबंधन, रबी 2021-22 में रिजेक्टेड पॉलिसी के रिसर्वे, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, स्वच्छता सर्वेक्षण, कचरा प्रबंधन, एनएफएसए, पंचायतीराज व ग्रामीण विकास, पीएम आवास योजना, पालनहार व सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में वार्षिक सत्यापन, पीसीपीएनडीटी एक्ट, गिरदावरी, राजस्व अर्जन सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा कर समुचित निर्देश दिए।
एडीएम अर्पिता सोनी ने एनएफएसए आवेदनों व निर्वाचन विभाग से जुड़े बिन्दुओं पर चर्चा की।
इस दौरान डीसीएफ वीरेन्द्र कृष्णिया, एसीईओ दुर्गा ढाका, कोषाधिकारी प्रवीण सिंघल, पीएचईडी प्रोजेक्ट एसई राममूर्ति, सानिवि एसई पंकज यादव, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, डीओआईटी एसीपी नरेश टुहानिया, कृषि संयुक्त निदेशक मुकेश माथुर, डीईओ प्रारंभिक संतोष महर्षि, डीटीओ नरेश कुमार, कॉपरेटिव एमडी मदनलाल, उद्योग महाप्रबंधक उजाला, जिला खेल अधिकारी सीताराम प्रजापत सहित सभी उपखंडों से वीसी के जरिए उपखंड स्तरीय अधिकारी जुड़े रहे।

त्वरित निस्तारण से सम्पर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की पेंडेंसी शून्य करें अधिकारी : जिला कलक्टर
ram