खैरथल महाविद्यालय में नई किरण नशा मुक्ति केंद्र के तहत जागरूकता कार्यक्रम

ram

खैरथल। राजकीय महाविद्यालय खैरथल में नई किरण नशा मुक्ति केंद्र के तत्वावधान में प्राचार्य डॉ नीतू जेवरिया ने जागरूकता कार्यक्रम रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली के दौरान दांतला (खैरथल) गांव की बस्ती को गोद लेकर लोगों को जागरूक किया गया। व्याख्याता राजवीर सिंह मीणा ने बताया कि बस्ती में जाकर उसमें रहने वाले लोगों राजेंद्र, विजय, विनोद, कपिल, मुकेश, जितेंद्र, विशंभर दयाल, सुरेश, अशोक, भीम सिंह, संजय कुमार, जय भगवान, मूलचंद और जयसिंह से मिलकर उनको नशा न करने एवं नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में सामूहिक रूप में समझाया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के पंकज, मनजी हैत, तनु, शिवानी, मनीषा आदि विद्यार्थियों ने भाग लिया कार्यक्रम में स्टाफ सदस्य दीपक अहलावत, सरस्वती मीना, साक्षी जैन, मनोज गुप्ता, सौम्या बारेठ, प्रभुदयाल, विक्रम सिंह आदि सदस्यों ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *