बारां। युवा प्रतिभाओं के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान करते हुए, भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में 18 से 25 वर्ष के युवा 9 मार्च 2025 तक माय भारत पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी कुमार मधुकर ने बताया कि यह कार्यक्रम माय भारत इनिशिएटिव के तहत नोडल जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जाएगा। इच्छुक प्रतिभागियों को रजिस्ट्रेशन के बाद दिए गए विषय पर एक मिनट का वीडियो बनाकर पोर्टल पर अपलोड करना होगा।
प्रथम चरण में प्राप्त वीडियो में से 150 प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा, जिन्हें राजकीय महाविद्यालय, कोटा में आयोजित नोडल जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। द्वितीय चरण में इस प्रतियोगिता से 10 विजेताओं का चयन किया जाएगा, जो राज्य स्तरीय कार्यक्रम में विधानसभा, जयपुर में अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। तृतीय चरण में राज्य स्तरीय कार्यक्रम से तीन विजेताओं को राष्ट्रीय स्तर पर चयनित किया जाएगा, जिन्हें नई दिल्ली स्थित संसद भवन में अपने विचार रखने का अवसर मिलेगा। वहीं बारां जिले के प्रतिभागियों का जिला स्तरीय नोडल कंपटीशन कोटा में आयोजित किया जाएगा।
युवा प्रतिभागी इस अवसर का लाभ उठाने के लिए नेहरू युवा केंद्र कार्यालय या संबंधित एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी से संपर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट 9 मार्च तक करें आवेदन, विजेताओं को मिलेगा संसद में बोलने का मौका
ram