प्रतापगढ़। अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड द्वारा स्वरोजगार के लिए विभिन्न योजनाओ में ऋण आवेदन ऑनलाईन किये गये थे, जिसमें अनुसूचित जाति, जनजाति, सफाई कर्मचारी, अन्य पिछडा वर्ग एवं विशेष योग्यजन आदि वर्ग सम्मिलित है सभी वर्ग के साक्षात्कार जिला कलक्टर की अध्यक्षता में नवनिर्मित पुनर्वास गृह सर्किट हाउस के सामने बांसवाड़ा रोड़ प्रतापगढ़ में 4 मार्च, मंगलवार को प्राप्त 10 से सांय 5 बजे तक लिए जावेगें, जिसमें लाभार्थी अपने मूल दस्तावेज जाति प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, जनआधार कार्ड, वार्षिक आय प्रमाण-पत्र या बीपीएल कार्ड होने पर राशन कार्ड किसी भी बैंक से ऋण नहीं होने का स्वंय के द्वारा सत्यापित प्रमाण-पत्र एंव विशेष योग्यजन होने पर विशेष योग्यजन प्रमाण-पत्र एवं मूल आवदेन पत्र लेकर साक्षात्कार में उपस्थित होवें। विभाग के परियोजना प्रबंधक ने बताया कि लाभार्थी उचित समय एवं दिनांक को साक्षात्कार में उपस्थित होवें जो लाभार्थी साक्षात्कार से वंचित रहेगा उसका आवेदन स्वतः निरस्त माना जावेगा।
अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड द्वारा स्वरोजगार के लिए साक्षात्कार मंगलवार को
ram