जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग की ओर से वर्षा जल संरक्षण के प्रति जन जागरूकता के उद्देश्य से जिलें में संचालित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 (जलग्रहण विकास घटक) के तहत जलग्रहण यात्रा का 01 मार्च को ग्राम पंचायत साटोला में शुभारम्भ हुआ इस दौरान जलग्रहण यात्रा के ब्लॉक नोडल अधिकारी रामनारायण चौधरी सहायक अभियंता ने बताया कि कार्यक्रम में जलग्रहण की वेन से तथा टी.वी. शो से जल संरक्षण का संदेश दिया गया साथ ही अन्य गतिविधियॉ के बारे में विस्तृत जानकारी दी । जिला के नोडल अधिकारी मनोज कुमार अधीक्षण अभियंता द्वारा जलग्रहण यात्रा का मुख्य उद्देश्य- वर्षा जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करना, जल संरक्षण के महत्व को समझाया एवं जलग्रहण विकास के कार्यो को अधिक से अधिक करवाने का आहावान किया। राजेन्द्र धाकड अधिशाषी अभियंता द्वारा बताया गया कि गॉव में जलग्रहण के कार्यो से कुएॅ एवं टुयूबवेल के जल स्तर मे रिकोर्ड वृद्वि होने से किसानों के सिंचित क्षेत्र में बढ़ोतरी हुई। जलग्रहण यात्रा के दौरान श्रम दान का कार्यक्रम ळै के पास तलाई ग्राम साटोला, एनिकट कार्य का भूमि पूजन उन्डेला नाले में किया गया। राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय साटोला के विधार्थियो द्वारा प्रभात फेरी एवं साईकल रैली, स्थानीय महिलाओ द्वारा कलश यात्रा निकाल कर वर्षा जल संरक्षण का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में महावीर सिंह जी कृष्णावत, रमेश जी गोपावत, दलपत जी मीणा, विक्रम जी कुमावत, नाथूलाल जी मीणा आदि जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम वासियों द्वारा भाग लिया गया।

साटोला में जलग्रहण यात्रा से मिला वर्षा जल संरक्षण का संदेश
ram