सराधना पंचायत के गांवो में जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने किया जेजेएम का शुभारंभ

ram

मांगलियावास। सराधना ग्राम पंचायत के गांव में शनिवार को जल जल संसाधन कैबिनेट में पहुंचकर जे जे एम योजना का शुभारंभ कर घरों में पानी पहुंचना आरंभ किया। वही ग्रामीणों की मांग पर सराधना में कैबिनेट मंत्री ने 10 लख रुपए की घोषणा पुस्तकालय भवन निर्माण और फर्नीचर के लिए करी। सरपंच ग्राम पंचायत सराधना हरकिशन चौधरी ने बताया कि शनिवार को कैबिनेट मंत्री ने पहुंचकर पंचायत के डांग के ग्रामीणों को घरों में पीने का पानी पहुंच कर राहत प्रदान की। इससे ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई और चेहरे खिल उठे। ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री का भव्य स्वागत किया। ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री से मांग करते हुए कहा कि नदी प्रथम और नदी द्वितीय में गांव में पर्याप्त नल कनेक्शन करवाए जाए जिससे प्रत्येक ग्रामीण को राहत मिल सके। इस पर कैबिनेट मंत्री ने जलदाय विभाग अधीक्षण अभियंता रामचंद्र राड को निर्देशित करते हुए ग्रामीणों को राहत पहुंचने के लिए कहा। सरपंच हरिकिशन चौधरी ने बताया कि डांग गांव में पानी की सप्लाई आरंभ कर दी गई है वहीं नदी प्रथम और द्वितीय में पाइप घर-घर कनेक्शन आरंभ है वहां भी शीघ्र ही पानी की सप्लाई आरंभ कर दी जाएगी। सराधना गांव में पटवारी लगाने की मांग पर अजमेर एसडीएम को निर्देशित किया गया। महिला मोर्चा अध्यक्ष मधु खोजा और बूथ अध्यक्ष भंवरलाल खोजा के बड़े भाई के निधन पर कैबिनेट मंत्री ने पहुंचकर शोक संतृप्त परिवार को ढाढस बधंवाया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री के साथ सरपंच हरकिशन चौधरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष त्रिलोकचंद नामा , ईश्वर पडोदा, सांवरलाल जाट, गणपत, चेनाराम, सुवालाल पडौदा सहित गांव के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *