जायल। टीबी जागरूकता कार्यक्रम प्रधानमन्त्री टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत चिकित्सा विभाग द्वारा राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जायल ब्लॉक के जोचिना ग्राम मे नरेगा साईट पर टीबी जागरूकता का आयोजन किया गया । इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बेडा़ ने टीबी जागरूकता गतिविधि का आयोजन कर टीबी रोग के प्रति जागरूक किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जुगल किशोर सैनी एंव जिला क्षय रोग अधिकारी डा श्रवण राव के निर्देशन में जिले में समय समय पर विभिन्न जागरूकता गतिविधि का आयोजन कर आमजन को टीबी रोग के प्रति जागरूक किया जा रहा है। खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रतनाराम बिडियासर ने बताया की जायल के जोचिना में टीबी जागरूकता गतिविधि का आयोजन कर लोगो को टीबी रोग के प्रति जागरूक किया गया ।ब्लॉक हैल्थ सुपरवाइजर मुकेश बेडा़ ने बताया की प्र्धानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत लोगो मे ज्यादा से ज्यादा टीबी रोग के बारे मे जनजागरूकता जागृत करने के साथ किसी को खांसी आना साथ मे बलगम का आना खुन आना आदी लक्षण आते है। तो शीघ्र केन्द्र पर जांच करवाकर ईलाज शुरू करे उन्होने बताया की जांच के साथ साथ छह माह तक चलने वाला ईलाज भी निशुल्क मिलता है इसके साथ ही निक्षय पोषण योजना के तहत मरीज को एक हजार रूपये मिलते है।

जोचिना में टीबी जागरूकता गतिविधि का आयोजन
ram