टोंक। परम पूज्य मुनि समत्व सागर महाराज एवं कवि हृदय मुनि शील सागर महाराज को टोंक आगमन हेतु निवाई में फल भेंट किया गया।
प्रवक्ता राजेश अरिहंत ने बताया कि दिगंबर जैन खंडेलवाल सरावगी समाज टोंक द्वारा पूज्य मुनि समत्व सागर महाराज पूज्य मुनि शील सागर महाराज को टोंक प्रवास हेतु निवाई में फल भेंट कर कुछ दिनों के लिए पुरानी टोंक में प्रवास हेतु निवेदन किया गया। जिस पर गुरुवर ने आशीर्वाद देते हुए पुरानी टोंक आने का निवेदन स्वीकार कर टोंक आने के लिए स्वीकृति प्रदान की है। इस अवसर पर सरावगी समाज टोंक के अध्यक्ष रमेश छाबड़ा, मुनि सेवा संघ के अध्यक्ष अशोक छाबड़ा, तेरापंथ ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेंद्र जयपुरिया, मोनू चौधरी, सतीश चौधरी, निर्मल पाटनी, बाबू सेठी, पवन बिलासपुरिया, प्रकाश पटवारी, विनोद बाकलीवाल, पदम कासलीवाल, मनोज पाटनी, पारस डोसी, खेमचंद बिलासपुरिया, राकेश बिलासपुरिया, आदिश गंगवाल, प्यारेलाल सोनी आदि मौजूद थे। समाज के अध्यक्ष रमेश छाबड़ा ने बताया कि शनिवार को मुनी संघ का निवाई से विहार कर रात्रि विश्राम टाटा मोटर्स बरौनी पर होगा रविवार प्रात: बरौनी से विहार कर सोहेला में आहार चर्या होगी दोपहर में सोहेला से विहार होकर टोंक की और मंगल प्रवेश होगा जहां पर छावनी चौराहे से बमोर गेट छोटा बाजार होते हुए गाजे बाजे के साथ जुलूस के रूप में संत भवन पाँच मंदिर पुरानी टोंक में मंगल प्रवेश होगा।

गुरु चरणों में फल भेंट किया, टोंक प्रवास के लिए किया निवेदन
ram