झालावाड़। पंजाब नैशनल बैंक व राजस्थान ग्रामीण विकास परिषद झालावाड़ के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को पंजाब नेशनल बैंक आरसेटी झालरापाटन में जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में महिला स्वयं सहायता समूह का ऋण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष पीएनबी मंडल प्रमुख मोहम्मद हनीफ, विशिष्ट अतिथि राजीविका जिला परियोजना प्रबंधक एम. के. वर्मा एवं कार्यक्रम के संयोजक पीएनबी आरसेटी निदेशक चन्द्रशेखर सुमन रहे। इस दौरान पंजाब नैशनल बैंक द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आजीविका गतिविधियों को वित्त पोषित करने हेतु 102 स्वयं सहायता समूह को 6 करोड़ 12 लाख रुपए की राशि का चेक अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में जिला कलक्टर ने बताया कि महिलाओं को ग्रामीण स्तर पर ही स्वरोजगार आधारित गतिविधियों को तलाशते हुए आयसृजन पर ध्यान देना होगा। उन्होंने गांव में उपलब्ध संसाधनों से स्वास्थ्य एवं पोषकतत्व युक्त उत्पादों के निर्माण पर जोर दिया साथ ही गांव में मिलने वाले प्लास्टिक पैकिंग खाद्य पदार्थों से बचकर रहने का सुझाव दिया। उन्होंने तंबाकू उत्पादों एवं नशा का उपयोग नहीं करने की अपील की। साथ ही उन्होंने ‘वोकल फॉर लोकल’ का नारा दोहराते हुए झालावाड़ का उत्पाद माननीय प्रधानमंत्री के ‘’मन की बात’’ कार्यक्रम तक पहुँचाने हेतु प्रेरित किया।
जिला परियोजना प्रबंधक ने राजीविका के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाएं इस ऋण राशि का उपयोग करते हुए आय आधारित गतिविधियां जैसे कृषि, पशुपालन, गृह उद्योग, लघु उद्योग आदि में निवेश कर न केवल आत्मनिर्भर बनेगी बल्कि स्वरोजगार के माध्यम से अपनी पारिवारिक आर्थिक स्थिति को भी सुदृढ़ करेंगी। महिला स्वयं सहायता समूह में बनने वाले उत्पादों का अधिक से अधिक प्रचार करते हुए लोगों तक पहुंचायेंगे।
इस दौरान मंडल प्रमुख हनीफ मोहम्मद ने बताया कि पंजाब नैशनल बैंक द्वारा प्राथमिकता क्षेत्र में बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु पूरे देश में प्रसार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य नैशनल रूरल लाइवलीहुड मिशन स्वयं सहायता समूह को वित्तीय सहायता प्रदान करना है। बैंक भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम करते हुए कृषि, कृषि आधारभूत ढांचे व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करता रहेगा।
आरसेटी निदेशक चन्द्रशेखर सुमन ने बताया कि महिलाओं को आय आधारित गतिविधियों से जोड़ने हेतु विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से प्रशिक्षित कर व आवश्यक सतत् सहायता के माध्यम से व्यवसाय की स्थापना करवाई जा रही है। भविष्य में स्थानीय वस्तुओं के निर्माण से सम्बंधित प्रशिक्षण भी आयोजित किये जायेंगे। कार्यक्रम में समूह की महिलाओं द्वारा हर्बल गुलाल जिसे ‘राजसखी झालावाड़ी गुलाल’ का नाम दिया गया है का प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में पीएनबी एफटीसी निदेशक एल. एल. मीना, शाखा प्रबन्धक राजकुमार गुप्ता, गौरव पाठक, कृषि अधिकारी बनवारी पाटीदार, जिला तकनीकी विशेषज्ञ रोशन सिंह, जिला प्रबन्धक वित्तीय समावेशन परमानन्द लोधा, झालरापाटन ब्लॉक परियोजना प्रबन्धक महेश प्रजापति, राजीविका टीम, आरसेटी टीम का योगदान रहा।

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 6 करोड़ 12 लाख रुपए के ऋण का किया वितरण
ram