बनेठा। एग्रीस्टैक योजना के तहत ग्राम पंचायत बनेठा में तीन दिवसीय फार्मर रजिस्ट्री शिविर आयोजित हुआ। शनिवार को शिविर में किसानों की भारी भीड़ उमड़ी। तहसीलदार उनियारा प्रवीण सैनी ने शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान 310 किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कार्ड वितरित किए गए। अधिकारियों ने ग्रामीणों को फार्मर रजिस्ट्री की जानकारी दी। अन्य किसानों को भी पंजीकरण के लिए प्रेरित किया गया।
शिविर में पशुपालन, सहकारिता, कृषि विभाग सहित जन्म-मृत्यु और खाद्य सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं का कार्य भी किया जा रहा है। रविवार को भी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शिविर लगेगा। किसानों को पंजीकरण के लिए जमाबंदी की अद्यतन प्रति, आधार कार्ड और आधार से लिंक मोबाइल फोन लाना होगा। ओटीपी सत्यापन के बाद प्रत्येक किसान को 11 अंकों की विशिष्ट फार्मर आईडी मिलेगी।
भविष्य में सरकारी योजनाओं, पीएम किसान/सीएम किसान सम्मान निधि, फसल बीमा, मुआवजा, किसान क्रेडिट कार्ड और कृषि विभाग की अन्य योजनाओं का लाभ लेने के लिए यह आईडी जरूरी होगी।