जोधपुर। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम के अंतर्गत आरयूआईडीपी जोधपुर अधिक्षण अभियंता श्री लक्ष्मण पंवार के निर्देशन में रूडिप सीवरेज परियोजना के अन्तर्गत निर्माणधीन सीवेज पंम्पींग स्टेशन निर्माण कार्य में कार्यरत श्रमिकों को सुरक्षा, स्वास्थ्य व स्वच्छता प्रति जागरूक किया। सामाजिक विकास विशेषज्ञ एस.एल. सारण ने बताया कि श्रमिक सुरक्षा उपकरणों को उपयोग में लेते हुए कार्य करें और अपने आप को सुरक्षा के दायरे में समायोजित रखें, क्योंकि आपका जीवन आप व आपके परिवार के लिये अनमोल है बगैर सुरक्षा उपकरणों के कार्य सम्पादित नहीं करें व सुरक्षा नियमों की अनुपालना करें छोटी सी लापरवाही बडी दुर्घटना का कारण बन सकती है। उपस्थित श्रमिकों को सुरक्षा उपकरण के साथ कार्य करने की शपथ दिलाते हुए व्यक्तिगत स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी दी तथा बताया कि स्वास्थ्य रहने के लिये स्वच्छता जरूरी है। श्रमिक बन्धु नियमित स्नान करें खाना खानें से पहले साबुन से अच्छी तरह से साबुन से हाथ धोयें। संवेदक फर्म मैसर्स ईगल इंफा इंडिया लिमिटेड से सैफ्टी इंचार्ज राकेश मेहरा ने उपस्थित श्रमिकों को सुरक्षा के उपकरणों के उपयोग के बारे में जानकारी दी।

श्रमिकों को सुरक्षा व स्वच्छता के प्रति किया जागरूक
ram