मिशन नवदुर्गा के तहत दिया आत्मरक्षा प्रशिक्षण

ram

प्रतापगढ़। महिलाओं के सशक्तिकरण के उद्देशय से जिला कलक्टर अंजलि राजोरिया द्वारा चलाए जा रहे मिशन नवदुर्गा के द्वितीय चरण में पीपलखूट उपखण्ड की साथिनों को शिक्षा विभाग के दक्ष प्रशिक्षकों के द्वारा आत्म रक्षा प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है नेहा माथुर सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विभाग ने बताया कि पीपलखूंट उपखंड की 35 साथिनों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसके अर्न्तगत आज यह प्रशिक्षण 20 फरवरी को शुरू हुआ था और 03 मार्च तक जारी रहेगा। इसी क्रम में शनिवार को जिला कलक्टर के द्वारा आत्मरक्षा प्रशिक्षण का निरीक्षण किया गया।

विजिट के दौरान उपस्थित दक्ष प्रशिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षणार्थी साथिनों ने आत्मरक्षा के गुर का प्रदर्शन जिला कलक्टर के मोजूदगी में किया गया। जिला कलेक्टर ने साथिनों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण के द्वारा उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से सशक्त किया जा रहा है, उन्हें प्रशिक्षण प्राप्त कर अपनी अपनी पंचायतों में जा कर वहाँ महिलाओं एवं बालिकाओं को प्रशिक्षण प्रदान करना है, उन्होंने साथिनों को पंचायत पर सभी महिलाओं की सहेली बनकर महिलाओं की परेशानियों को जानने का प्रयास कर उनका उचित निस्तारण करने के निर्देश प्रदान किए।

जिला कलेक्टर द्वारा मिशन बाबुल की बिटिया में चिन्हित एकल महिलाओं के फॉर्म शीघ्र भरवाने के निर्देश प्रदान किए। निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी संजय चरपोटा, विकास अधिकारी अशोक डिण्डोर, सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विभाग नेहा माथुर, सरपंच पीपलखूंट प्रभूलाल निनामा अनिल मेहता वरिष्ठ सहायक, दुर्गा भूरिया शारीरिक शिक्षक, उषा कटारा शारीरिक शिक्षक, अब्दुल हकीम मंसुरी ग्राम विकास अधिकारी पीपलखूंट एवं महिला अधिकारिता विभाग के पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान केन्द्र के परामर्शदाता लक्ष्मी चौहान आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *