बारां। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक मतदान केंद्र पर बूथ स्तरीय अभिकर्ता (बीएलए) नियुक्त करने के संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अतिरिक्त जिला कलक्टर) दिवांशु शर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बैठक में निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की जानकारी प्रदान की गई तथा बीएलए नियुक्ति के लिए आवश्यक प्रपत्र उपलब्ध कराए गए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि वे शीघ्र ही अपने बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं की नियुक्ति कर संबंधित सूची जिला निर्वाचन कार्यालय एवं संबंधित ईआरओ को दो दिवस में उपलब्ध कराएं।
उन्होंने बताया कि जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1031 मतदान केंद्र हैं, जिनमें – अन्ता (193) 247 मतदान केंद्र, किशनगंज (194) 243 मतदान केंद्र, बारां-अटरू (195) 280 मतदान केंद्र एवं छबड़ा (196) 261 मतदान केंद्र है।
बैठक में बताया गया कि बूथ स्तरीय अभिकर्ता (बीएलए) अपने बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) के साथ समन्वय स्थापित कर पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने, अपात्र नाम हटाने और मतदाता सूची में संशोधन कराने में सहायता करेंगे। इससे मतदाता सूची अधिक सटीक और त्रुटि-रहित तैयार हो सकेगी।
चुनाव समन्वयक हीरालाल वर्मा ने उपस्थित प्रतिनिधियों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। बताया गया कि वर्ष में चार अवसर दृ एक जनवरी, एक अप्रैल, एक जुलाई और एक अक्टूबर को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं। इसके तहत 1 जनवरी 2025 के संक्षिप्त पुनरीक्षण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जबकि बाकी तीन अवसरों का अधिकतम लाभ उठाने का आग्रह किया गया।
बैठक में निर्वाचन विभाग के ऑनलाइन पोर्टल जैसे वोटर हेल्पलाइन एप, सी-विजिल, सक्षम ऐप, सुगम पोर्टल आदि के उपयोग की जानकारी दी गई। साथ ही, मतदाताओं को जागरूक करने हेतु टोल-फ्री नंबर 1950 की जानकारी साझा की गई। सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध किया गया कि वे शीघ्र ही अपने बीएलए की सूची तैयार कर जिला निर्वाचन कार्यालय और संबंधित ईआरओ कार्यालय में प्रस्तुत करें, ताकि आगामी चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराया जा सके। बैठक में अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित, बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं की शीघ्र नियुक्ति के निर्देश
ram