कोटा। कोटा जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर राजनीतिक दलों द्वारा बूथ स्तरीय अभिकर्ता (बीएलए) की नियुक्ति के संबंध में विचार-विमर्श के लिए 28 फरवरी (शुक्रवार) को कलक्ट्रेट में उप जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार चौधरी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समस्त विधानसमा क्षेत्रों के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर राजनैतिक दलों द्वारा बूथ स्तरीय अभिकर्ता (बीएलए) की नियुक्ति के संबंध में दिशा-निर्देशों बारे में जानकारी दी गई एवं मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद निरन्तर अद्यतन प्रक्रिया के अन्तर्गत मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने व संशोधन का कार्य निरन्तर चलता रहेगा।
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को दी जा रही सुविधाओं यथा वोटर पोर्टल, वोटर हेल्पलाईन ऐप, सी-विजिल, सक्षम ऐप, सुगम पोर्टल के बारे में बताते हुए जानकारी दी गई। साथ ही, अन्य ऐप यथा नो योअर कैन्डिडेट ऐप एवं 1950 टोलफ्री के बारे में जानकारी देते हुए इसके अधिकाधिक उपयोग के लिए जागरूकता फैलाने में सहयोग की अपील की। नवपंजीकृत होने वाले मतदाताओं से मोबाईल नंम्बर के माध्यम से ई-ईपिक डाउनलोड किए जाने की भी जानकारी दी गई। साथ ही, शेष रहे सभी पात्र सभी व्यक्तियों के निरन्तर अद्यतन की अवधि में पंजीकरण करवाए जाने के बारे में भी जानकारी दी गई।
बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को जिले में स्थापित कुल 1463 मतदान केन्द्रों पर उनके द्वारा बूथ स्तरीय अभिकर्ता (बीएलए) नियुक्त करते हुए उनकी एक सूची संबंधित विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध कराने का आव्हान किया गया। बूथ स्तरीय अभिकर्ता को बूथ लेवल अधिकारी से सम्पर्क कर बीएलए, 2 प्रमाण-पत्र उपलब्ध करवाने एवं प्रत्येक मतदान केन्द्र पर नव महिला मतदाताओं, शिफ्टेड, डेथ आदि के नाम के अद्यतन में सहयोग प्रदान कराने का आव्हान किया गया। इसके उनके स्तर से व्यापक प्रचार-प्रसार कराने का आव्हान किया।
बैठक में उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा अपेक्षित सहयोग प्रदान किये जाने तथा उनके स्तर से व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाकर मतदाता सूचियों का नियमित अद्यतन करवाने में सहयोग प्रदान किये जाने पर सहमति जताई गई तथा प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बूथ स्तरीय अभिकर्ता नियुक्त किये जाने के लिए आश्वासित किया गया। साथ ही, भागवार मतदाता सूची निर्वाचन विभाग जयपुर की वेबसाईट ीजजचेरूध्ध्मसमबजपवदण्तंरंेजींदण्हवअण् पद पर भी उपलब्ध होने की जानकारी दी गई।

बीएलए नियुक्ति के लिए राजनीतिक दल प्रतिनिधियों के साथ बैठक
ram