जैसलमेर। राजस्थान वित्त निगम के प्रबन्ध निदेषक हरि मोहन मीना ने जिला उद्योग केन्द्र में ओद्योगिक षिविर के दौरान जिले के उद्यमियों एवं व्यवसाईयों के साथ बैठक ली एवं उन्हें वित्त निगम द्वारा संचालित ऋण योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने उद्यमियों से कहा कि वित्त निगम उनको उद्योग लगाने के लिए सदैव तत्पर है।
प्रबन्ध निदेषक ने उद्यमियों से वित्त निगम की ऋण योजनाओं को ओर अधिक प्रभावी बनाने के सम्बन्ध में सुझाव भी प्राप्त किए एवं संवाद किया। उन्होंने कहा कि उद्यमी वित्त निगम की योजनाओं से जुड़ते हुए अधिक से अधिक लाभ उठाने एवं उद्यम लगाने का भी आह्वान किया। उन्होंने निगम को सुदृढ़ करने के लिये उद्यमियों को भी सहयोग करने की बात कही।
षिविर में उप महा प्रबन्धक, अलका सलूजा ने वित्त निगम द्वारा संचालित युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना, सरल ऋण योजना, गोल्ड कार्ड योजना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना में षिक्षित युवाओं को नई ओद्यौगिक इकाई की स्थापना करने के लिए राज्य सरकार द्वारा 6 प्रतिषत ब्याज अनुदान दिया जाता है।
इस षिविर में जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबन्धक, संतोष कुमारी, रीको के क्षेत्रीय प्रबन्धक अमिताभ जोषी, जैसलमेर खनन संघ के सचिव, जुगल किषोर बोहरा, अध्यक्ष लधु उद्योग भारती मनीष सांवल, सचिव, होटल एषोसिएषन ऋषि कुमार साधवानी सहित अन्य उद्यमी उपस्थित थे।