बारां। जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर कार्यालय में जिला स्तरीय पर्यटन विकास समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उन्होंने बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन व जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों के संरक्षण एवं विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
शेरगढ़ किला और शाहाबाद किले के विकास पर विशेष ध्यान
जिला कलक्टर ने शेरगढ़ किले के संरक्षण और विकास को प्राथमिकता देते हुए आवश्यक कार्यों को लेकर चर्चा की। सोरसन अभयारण्य में सफारी शुरू करने और शेरगढ़ किला विकास समिति के गठन को लेकर निर्देश दिए गए। वहीं, शेरगढ़ किले में दो सुरक्षा गार्ड नियुक्त करने और आवश्यक मरम्मत कार्य कराने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा, नदी में बोटिंग सुविधा शुरू करने को लेकर भी चर्चा की गई। वहीं, शाहाबाद किले के प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने मुण्डियर-राजपुर रोड से किले तक तीन किलोमीटर ग्रेवल रोड की शीघ्र मरम्मत के निर्देश दिए। साथ ही, किले में पर्यटकों के लिए दिशा-निर्देश संबंधी साइनबोर्ड लगाने, प्रवेश स्थल पर दर सूची प्रदर्शित करने और नवलवान तोप के सामने दीवार संबंधी आवश्यक कदम उठाने को कहा गया, ताकि पर्यटक प्राकृतिक दृश्यों को सही से निहार सकें।
जिला कलक्टर ने सीताबाड़ी, भण्डदेवरा मंदिर, बिलासगढ़, चारखंभा सहित अन्य पर्यटन स्थलों के विकास कार्यों की प्रगति को लेकर निर्देश दिए। उन्होंने सीताबाड़ी में संरक्षण एवं विकास कार्यों के लिए समिति गठित कर शीघ्र निर्णय लेने की बात कही गई। रामगढ़ क्रेटर के कार्यों को तय समय सीमा में पूरा करने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में सहरिया म्यूजियम निर्माण, पर्यटन स्थलों पर साइनबोर्ड लगाने, खाद्य कला संस्थान बारां के निर्माण कार्यों की प्रगति की, साथ ही, एनटीपीसी अन्ता द्वारा बारां जिले के बाहरी पर्यटन स्थलों के विकास में सहयोग देने पर विचार किया गया। बैठक में एडीएम शाहाबाद जबर सिंह, पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक सिराज कुरैशी, कोटा डीएफओ अनुराग भटनागर, खाद्य कला संस्थान की ओएसडी रजनी कुमारी सहित कई अधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

जिला स्तरीय पर्यटन विकास समिति की बैठक आयोजित
ram