टोंक। अन्न भंडारण योजना के तहत गुरुवार को 25 लाख रुपये की राशि से ग्राम सेवा सहकारी समिति उनियारा में स्वीकृत 500 मीट्रिक टन गोदाम राशि का शिलान्यास (भूमि पूजन) देवली-उनियारा विधायक राजेंद्र गुर्जर ने किया। विधायक गुर्जर ने कृषकों को संबोधित करते हुए सहकारिता की योजनाओं की जानकारी उपस्थित कृषकों को दी। साथ ही कहा कि सहकारिता की मुख्य ऋण योजनाओं यथा अल्पकालीन फसली ऋण योजना एवं राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट योजना के तहत ऋण के लिए आवेदन कर योजनाओं का लाभ प्राप्त करें। उन्होंने राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट योजना के 5 लाभार्थियों को क्रेडिट कार्ड का वितरण भी किया। केंद्रीय सहकारी बैंक लि. टोंक के प्रबंध निदेशक सीएल बुनकर ने बताया कि भारत सरकार द्वारा वर्ष 2025 को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किया गया है। कार्यक्रम में सहकारिता का राज्य में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना है। इसके तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन उनियारा ग्राम सेवा सहकारी समिति में किया गया। प्रबंध निदेशक ने बताया कि कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि , समितियों के अध्यक्ष, व्यवस्थापक एवं कृषकों ने भाग लिया। प्रबंध निदेशक ने अवगत कराया कि सहकारी समितियों को कम्प्यूटरीकृत किया जा रहा है, ताकि सहकारी समितियों को ऑनलाइन सुविधा प्राप्त हो सके। जिन ग्राम पंचायतों में सहकारी समितियां नहीं है, वहां पर सहकारी समितियों का गठन किया जा रहा है। समितियों को कॉमन सर्विस सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है। सहकार से समृद्धि की पहल के तहत ग्रामीण नागरिकों को रियायती दर पर जैनरिक दवाइयां उपलब्ध करवाये जाने के लिए ग्राम सेवा सहकारी समितियों में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र खोले जा रहे है। भविष्य में सक्षम ग्राम सेवा सहकारी समितियों में पेट्रोल पंप व गैस एजेंसी भी खोली जावेगी। अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के तहत समितियों में नये सदस्य बनाये जा रहे है एवं नवीन सदस्यों को ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है।

विधायक गुर्जर ने किया उनियारा ग्राम सेवा सहकारी समिति गोदाम का शिलान्यास
ram