विधिक साक्षारता शिविर हुआ आयोजित

ram

सवाई माधोपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशनुसार लीगल सर्विसेज यूनिट फोर मनोन्याय ( एल एस यू एम) के तत्वाधान में संकल्प दिव्यांग संस्थान खैरदा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। यूनिट सदस्य अधिकार मित्र दिनेश कुमार बैरवा ने बताया कि शिविर में उपस्थित बच्चों को मानसिक रूप से विकलांग और बौद्धिक अक्षमता वाले लोगों के लिए विधिक सेवाएं योजना, 2024, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA) की योजना के उद्देश्य के बारे में बताया। अधिकार मित्र ने योजना का मकसद, लोगों को कानूनी मदद मुहैया कराने के बारे में बताया गया। अधिकार मित्र मुकेश शर्मा ने नालसा योजना के तहत मानसिक रूप से विकलांग लोगों के साथ संवेदनशीलता से पेश आने और उनके मानवीय अधिकारों का सम्मान करने पर ज़ोर दिया।
अधिकार मित्र गिर्राज रेगर ने कहा कि योजना के तहत, विधिक सेवा संस्थानों द्वारा इन बातों का ध्यान रखा जाता है कि मानसिक रूप से विकलांग लोगों के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए.
अधिकार मित्र मगन लाल मीणा ने दिव्यांग लोगों के मानवीय अधिकारों और मौलिक स्वतंत्रता को बढ़ावा देने के बारे में जानकारी दी गई। यूनिट सदस्यों ने दिव्यांग लोगों को पर्याप्त आवास मुहैया कराने एवं‌ लोगों को किसी भी योजना, कार्यक्रम, सुविधा या सेवा का लाभ उठाने में मदद करने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान सदस्यों द्वारा आमजन को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य नीति 2014 के तहत मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने, मानसिक बीमारी से उबरने में सक्षम बनने तथा राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने, सामुदायिक जागरूकता और भागीदारी को बढ़ावा देने, गंभीर मानसिक बीमारी वाले व्यक्तियों की देखभाल, आउटरीच सेवाएं आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई । साथ ही यूनिट के सदस्यों द्वारा अवेयरनेस मॉड्यूल फॉर सीनियर सिटीजन के संबंध में जानकारी प्रदान कर उपस्थित आमजन को वरिष्ठ नागरिकों के कानूनी अधिकारों, उनके लिए संचालित योजनाओं, वरिष्ठ नागरिकों को प्राप्त निशुल्क विधिक सहायता आदि के संबंध में जागरूक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *