रतनगढ़। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2024 का आयोजन शहर में आज गुरुवार को दो पारियों में किया गया। प्रथम पारी में शहर के आठ केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें तीन हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी तथा द्वितीय पारी में 15 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन हुआ, जिसमें पांच हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। लेवल प्रथम परीक्षा सुबह 10 से दोपहर साढ़े 12 बजे हुई, जिसके लिए तीन हजार 60 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 239 अनुपस्थित रहे तथा दो हजार 821 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। वहीं द्वितीय पारी में 15 केंद्रों पर शाम तीन से साढ़े पांच बजे तक चली परीक्षा के लिए पांच हजार 129 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 267 अनुपस्थित रहे तथा चार हजार 862 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। शुक्रवार को लेवल द्वितीय की परीक्षा का आयोजन होगा। विभाग द्वारा इस बार परीक्षा में नकल रोकने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। एडमिट कार्ड में क्यूआर कोड दिया गया है, जिससे अभ्यर्थी की पूरी जानकारी तुरंत सामने आ गई। वहीं डमी परीक्षार्थियों को रोकने के लिए पहली बार फेस पहचानने की व्यवस्था केंद्रों पर की गई है। साथ ही अंगूठे का फिंगरप्रिंट भी लिया गया। सुरक्षा की दृष्टि से परीक्षा केंद्रों पर पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया था। केंद्रों पर अलसुबह से ही परीक्षार्थी पहुंचने लग गए थे तथा निजी वाहन की संख्या अधिक होने के कारण शहर की ट्रेफिक व्यवस्था भी प्रभावित रही तथा रोडवेज में परीक्षार्थियों की भीड़ देखने को मिली। परीक्षा में समयावधि के पश्चात आने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश से वंचित रखा गया।

रीट परीक्षा 15 केन्द्रों पर हुई आयोजित
ram