ग्राम पंचायत नोसरिया में किसान पंजीकरण शिविर आयोजित

ram

रतनगढ़। राज्य के किसानों से जुड़ी समस्याओ के त्वरित निस्तारण हेतु उक्त परिपेक्ष्य के तहत राज्य सरकार के पंचायती राज विभाग के आदेशानुसार प्रदेश की समस्त ग्राम पंचायत पर लगाए जा रहे तीन दिवसीय किसान पंजीकरण शिविर के क्रम में उपखण्ड की ग्राम पंचायत नौसरिया में सरपंच संतोष कंवर की अध्यक्षता में पंजीयन शिविर का शुभारंभ किया गया। अतिरिक्त विकास अधिकारी पुष्पेंद्र कुमार ने शिविर की महता पर उपस्थित ग्रामीण जनों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी। शिविर प्रभारी दिलीप कुमार सोनी ने शिविर के अन्तर्गत पंचायती राज विभाग समाज कल्याण विभाग और ग्रामीण विभाग की योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि आयोजित शिविर में 206 फॉर्मर आईडी जारी की गई। शिविर में पंचायत समिति कनिष्ठ सहायक शंकर लाल बरोड़ व ममता योगी, पशुपालन विभाग से डॉ. नोरंग लाल, पशूधन निरीक्षक प्रदीप, राजस्व विभाग के संजय कुमार जोशी, पटवारी पन्नालाल गिला, रेखा बेरवाल, सहायक प्रोग्रामर लक्ष्मीनारायण प्रजापत ने शिविर मे भूमि सत्यापन और फार्मर आईडी जेनरेट करने का कार्य किया। ग्राम विकास अधिकारी परमेश्वर सिंह, संबंधित ईमित्र दिनेश कुमार, कमलेश कुमार शर्मा, उपसरपंच उगम सिंह वार्ड पंच सांवर मल हुडा, वार्ड पंच कानाराम पूर्व पंच कल्याण सिह एवं भंवरलाल सुथार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *