जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न

ram

भीलवाड़ा। ज़िला कलक्टर जसमीत सिंह संधु के निर्देशानुसार ज़िला कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सी. पी. गोस्वामी ने जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए चिकित्सा अधिकारियों को टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान को जागरूकता बढ़ाकर सफल बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 24 मार्च तक चल रहे अभियान के दौरान अधिक से अधिक टीबी रोगियों की पहचान कर उन्हें उपचार और पोषण सहायता उपलब्ध कराई जाए।

डॉ. गोस्वामी ने टीबी जागरूकता अभियान को प्रभावी बनाने, एडल्ट ट्यूबरक्लोसिस वैक्सीनेशन बढ़ाने और ’निक्षय मित्र’ योजना के तहत मरीजों को पोषण सामग्री किट वितरित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हर ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त बनाना हमारा लक्ष्य है, जिसे सामूहिक प्रयासों से ही हासिल किया जा सकता है।

बैठक में विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति की भी गहन समीक्षा की गई। परिवार कल्याण, शिशु एवं मातृ स्वास्थ्य, टीकाकरण और अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों की सफलता के लिए अधिकारियों को सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए गए।

आयुष्मान योजना को गति देने के निर्देश-

सीएमएचओ ने आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के पंजीकरण में तेजी लाने, आयुष्मान ई-केवाईसी को शत प्रतिशत पूरा करने और अधिक से अधिक पात्र लोगों तक आयुष्मान कार्ड पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, यह सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता है।

बैठक में डीडीडब्ल्यूएच डॉ. अशोक खटवानी, पीएमओ डॉ. अरुण गौड़, अति. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प.क.) डॉ. रामकेश गुर्जर, जिला आरसीएच अधिकारी डॉ. संजीव शर्मा, डीटीओ डॉ. प्रदीप कटारिया, डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि डॉ. स्वाती मित्तल, डीपीएम योगेश वैष्णव, डीएएम अरविंद शर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी व सभी ब्लॉक स्तरीय चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *