कोटा। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) जिले में गुरुवार को प्रथम एवं द्वितीय पारी में शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिले में कुल 171 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां परीक्षार्थियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गईं।
अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन मुकेश चौधरी ने बताया कि जिले में परीक्षा दो पारियों में आयोजित की गई। प्रथम पारी के लिए 44 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए थे, जहां कुल 13,605 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 11993 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इसी प्रकार, द्वितीय पारी में 67 परीक्षा केंद्रों पर 21,044 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 19559 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। कोटा में परीक्षा के पहले दिन 91.06 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।
शुक्रवार को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए भी प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं। शुक्रवार को सुबह की पारी में 60 परीक्षा केंद्रों पर कुल 19,131 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
कलक्टर ने देखी परीक्षा केन्द्रों की व्यवस्थाएं
जिला कलक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी ने परीक्षा केन्द्रों पर जाकर रीट परीक्षा की व्यवस्थाएं देखी। डॉ. गोस्वामी सबसे पहले जे.के. लोन हॉस्पिटल के सामने महात्मा गांधी अंग्रेजी उच्च माध्यमिक विद्यालय (वोकेशनल) में बनाए गए रीट परीक्षा केंद्र पहुंचे और वहां अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली। उन्होंने विभिन्न कक्षों में जाकर अभ्यर्थियों की उपस्थिति सहित अन्य व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली।
जिला कलक्टर नयापुरा स्थित राजकीय महाविद्यालय एवं आर्ट्स कॉलेज स्थित परीक्षा केन्द्र पर भी गए। उन्होंने स्ट्रोंग रूम का भी निरीक्षण किया और वहां उपस्थित अधिकारियों से पेपर के परीक्षा केंद्र में वितरण को लेकर की गई व्यवस्था के बारे में जानकारी ली।
समय पर पहुंचें, तय समय के बाद नहीं मिलेगा प्रवेश
अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश के लिए निर्धारित समय सीमा का सख्ती से पालन किया जाएगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पूर्व तक ही प्रवेश की अनुमति होगी। अतः अभ्यर्थियों को समय से पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने की सलाह दी गई है।
परीक्षा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित
सीडीईओ के.के. शर्मा ने बताया कि परीक्षा की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा एवं निगरानी व्यवस्था लागू की गई है। प्रत्येक केंद्र पर एरिया एवं जोनल अधिकारी, केंद्र पर्यवेक्षक, पेपर कोऑर्डिनेटर और फ्लाइंग स्क्वॉड तैनात किए गए हैं। अनुचित साधनों की रोकथाम के लिए सख्त प्रबंध किए गए हैं, जिसमें बायोमेट्रिक उपस्थिति, फेस रिकॉग्निशन और फ्रीस्किंग जैसी आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जा रहा है। परीक्षार्थियों को अपने प्रवेश पत्र, काला या नीला बॉलपेन और आधार कार्ड एवं अन्य मान्य पहचान पत्र की स्वप्रमाणित प्रति अनिवार्य रूप से साथ लाने के निर्देश दिए गए हैं।

कोटा में पहले दिन रीट परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न, कलक्टर ने किया निरीक्षण
ram