अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को निवेशकों के लिए एक नई योजना की घोषणा की। उन्होंने निवेशकों के लिए ‘गोल्ड कार्ड’ निवास परमिट बेचने की अपनी योजना की घोषणा की है। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने निवेशकों के लिए 35 साल पुराने वीजा की जगह 5 मिलियन (50 लाख) अमेरिकी डॉलर का ‘गोल्ड कार्ड’ शुरू करने की योजना बनाई है, जिसे पाने वाला व्यक्ति अमेरिकी नागरिकता पाने का पात्र होगा।ओवल ऑफिस (अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय) में ट्रंप ने कहा, ‘अमीर और सफल लोग ये वीजा ले सकते हैं। वे काफी पैसा निवेश करेंगे, काफी कर का भुगतान करेंगे, काफी लोगों को नौकरी देंगे और मुझे लगता है कि यह (योजना) बहुत ही सफल होने वाली है।’

निवेशकों के लिए डोनाल्ड ट्रंप की नई ‘गोल्ड कार्ड’ योजना, 5 मिलियन डॉलर देकर पा सकते हैं अमेरिकी नागरिकता
ram