जिला कलक्टर मेहता की अध्यक्षता में बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक

ram

उदयपुर। जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में मंगलवार को बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिला परिषद सभागार में आयोजित बैठक में जिला कलक्टर मेहता ने बीस सूत्रीय कार्यक्रम के तहत विभागवार आवंटित लक्ष्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को लक्ष्यों के अनुरूप कार्य योजना बनाते हुए निर्धारित लक्ष्यों की शत-प्रतिशत प्राप्ति के निर्देश दिए।
मनरेगा में रोजगार सृजन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, भूमिहीनों को भूमि वितरण, आर्थिक रूप से कमजोर और निम्न आय वर्ग के लिए भवन निर्माण, संस्थागत प्रसव, ग्रामीण सड़क निर्माण सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं की समीक्षा करते हुए लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए अधिकारियों से रोडमैप पूछा। जिला परिषद सीईओ रिया डाबी ने बताया कि मनरेगा कार्यक्रम के तहत जनवरी माह में 13 हजार 918 जॉब कार्ड जारी किए गए। जिले में कुल 4 लाख 35 हजार 60 जॉब कार्ड जारी किए गए हैं। जनवरी माह में 7998.38 लाख की मजदूरी का भुगतान किया गया है। बीस सूत्रीय कार्यक्रम के तहत हाल ही जारी रैंकिंग में उदयपुर जिला 5वें स्थान पर रहा है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जनवरी माह में 22 स्वयं सहायता समूहों को रिवॉल्विंग फंड, जबकि 316 स्वयं सहायता समूहों को कम्यूनिटी इनवेस्टमेंट फंड उपलब्ध करवाया गया। सीएमएचओ डॉ. अशोक आदित्य ने बताया कि जनवरी माह में संस्थागत प्रसव की संख्या 4500 रही है। एडीएम प्रषासन दीपेंद्र सिंह राठौड़ ने बीस सूत्रीय कार्यक्रम की मंषा के अनुरूप आवंटित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए समन्वित प्रयास करने पर जोर दिया। मुख्य आयोजना अधिकारी महावीर प्रसाद ने बीस सूत्रीय कार्यक्रम के तहत विभागवार आवंटित लक्ष्यों की जानकारी दी। बैठक में सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *